Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDomestic Violence Allegations Woman Accuses In-Laws of Assault in Kashiipur

विवाहिता ने ससुरालयों पर लगाया मारपीट का आरोप

काशीपुर में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। विवाह के 6 साल बाद, ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। समझौते के दौरान मारपीट में उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 19 Jan 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर संवाददाता। विवाहिता ने ससुरालयों पर समझौते के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपों की जांच कर रही है। ठाकुरद्वारा के इलर डीलारी निवासी रीनू पुत्री तोताराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका विवाह 6 साल पहले बाजपुर के संजय नगर निवासी गौरव पुत्र सोमपाल के साथ हुआ था। 13 जनवरी को उसके ससुराल वालों ने उसको मारपीटकर घर बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद 17 जनवरी को उसके पति ने समझौते के लिए अपने रिश्तेदार बैतवाला निवासी धर्मवीर के घर समझौते के लिए बुलाया था। जहां पर उसके गौरव, जेठ गौतम, सास राजेश्वरी देवी,ममता पत्नी धर्मवीर ने उसके साथ व पिता तोताराम, चाचा गंगा राम, मौसी ओमवती के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसके चाचा गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें