Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRoad Safety Awareness Campaign Launched in Siwan

आमजनों को यातायात नियमों से अवगत करायेगा जागरुकता रथ

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम कुमार कुमार गुप्ता ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमजनों को यातायात नियमों का पालन कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान लोग यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, इसके लिए विभागीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, सड़क सुरक्षा माह में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को डीएम कुमार कुमार गुप्ता ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमजनों को यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने व सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया है। इस दौरान सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया। डीएम ने आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाने की बात कही। बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। एडीएम उपेन्द्र प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता आपदा प्रबंधक नवनील कुमार, डीटीओ रवि रंजन कुमार, सहायक डीटीओ अर्चना कुमारी, जिला पंचायत पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैसी व वरीय उप समाहर्ता आनंद कुमार आदि मौजूद थे। सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य आम जनों को जागरूक करना मौके पर डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) की वजह से होती है। डीएम ने बताया कि सावधानी बरते जाने से न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क यात्रा को सुरक्षित व सुखद भी बनाया जा सकता है। डीएम ने लोगों सेअपने वाहन को गति सीमा में चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करने, सड़क पर पैदल चलने वाले बाएं से चलें का पालन करने,अनावश्यक गाड़ी का हॉर्न नहीं बजाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने व सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने की अपील की। उन्होंने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें