शहीद कप के पहले मैच में बनारस ने सोनपुर को किया पराजित
रघुनाथपुर में आयोजित शहीद भगत सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बनारस की टीम ने सोनपुर रेलवे को 8 विकेट से हराया। सोनपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 99 रन बनाए। बनारस ने 2 विकेट खोकर...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शहीद खेल मैदान में आयोजित शहीद भगत सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बनारस की टीम ने 8 विकेट से सोनपुर रेलवे की टीम को परास्त कर दिया। सोनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने की फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करती हुई बनारस की पूरी टीम ने निर्धारित 18 ओवर और 5 गेंद में 99 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बनारस की टीम ने 9 ओवर एक गेंद खेला और दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच में अच्छा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बनारस टीम के खिलाड़ी संकेत कुमार चुने गए। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, बीडीओ दीक्षा गुप्ता, सीओ प्रत्यक्ष कुमार एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मैच की कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया। स्कोर अंकित कुमार यादव व सुमित कुमार थे। एम्पायरिंग मो. इमरान व अनुज पांडेय ने की। मौके राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, अभिषेक कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र चौसरिया व पिंटू सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।