Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTeachers Training on English Language and ICT at PTEC Marwa Attendance Issues and Penalties

शिक्षकों को शब्दों के उच्चारण के बारे में दी गई ट्रेनिंग

पीटीईसी मैरवा में प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय एफएलएन एवं आईसीटी प्रशिक्षण का चौथा दिन था। शिक्षकों ने अंग्रेजी भाषा और गणित की दक्षता पर कार्यशाला की। बायोमेट्रिक उपस्थिति में कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on

मैरवा/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। पीटीईसी मैरवा में प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों के चल रहे 5 दिवसीय एफएलएन एवं आईसीटी आवासीय प्रशिक्षण के चौथे दिन शिक्षकों ने अंग्रेजी भाषा के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए। व्याख्याता डॉ. अवधेश कुमार ने भाषा के विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी। अंग्रेजी के शब्द, उच्चारण और भाषा की बुनियादी मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को उनके निर्धारित लर्निंग आउटक्रम की स्थिति पर लाने की गतिविधियों की भी जानकारी। बच्चों में भाषा की न्यूनतम दक्षता लाने का प्रयास करने पर बल दिया एलएसआरडब्ल्यू (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) विधि का प्रयोग करने के लिए बताए गया। चौथे दिन के प्रशिक्षण के हाफ आवर में व्याख्याता इस्तेखार अकरम द्वारा गणित की दक्षता प्राप्त करने के लिए ईएलपीएस (अनुभव, भाषा, चित्र, प्रतीक) विधि का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को यहां के आईसीटी लैब में भी रौल नम्बर के अनुसार प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर शोकॉज जारी इस आवासीय प्रशिक्षण के चौथे दिन शुक्रवार को दोपहर में बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मैरवा के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने दो शिक्षकों से शोकॉज किया है। इनमें अफसाना खातून और अब्दुल मुनीम शामिल हैa। दोपहर में निर्धारित समय में दोनों द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इधर, प्राचार्य से स्पष्ट कर दिया है कि अब इस तरह की बात सामने आई तो 500 रुपये का अर्थ दंड भी लगेगा। एससीईआरटी द्वारा की जा रही कार्रवाई से भय एससीईआरटी ने आवासीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने का सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को निर्देश दे रखा है। रात के समय में प्रशिक्षण स्थल से अनुपस्थित रहने और बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर अर्थदंड लगाया जा रहा है। शेखपुरा जिला के 4 शिक्षकों पर 500-500 रुपये का अर्थदंड लगा है। जबकि सारण के सात शिक्षकों पर रात में अनुपस्थित रहने के आरोप में 6-6 हजार का अर्थदंड एससीईआरटी द्वारा लगाया गया है। यह राशि शिक्षकों से वेतन से काटा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें