सामान नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार के सीने में मारी गोली
बड़हरिया में एक दिव्यांग दुकानदार विनोद प्रसाद को सामान देने से मना करने पर अराजक तत्वों ने गोली मार दी। घटना के बाद विनोद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में पटना रेफर किया...
बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र बड़हरिया- मीरगंज मुख्यमार्ग के बदरजीमी दहा नदी पुल के समीप गुरुवार की देर रात सामान नहीं देने पर एक दिव्यांग दुकानदार को अराजक तत्वों ने गोली मार दी। घायल दुकानदार थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी मोतीलाल प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र विनोद प्रसाद है। बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया गया है कि आंख से दिव्यांग विनोद प्रसाद बदरजीमी दाहा नदी पुल के समीप डीजल, पेट्रोल, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान बिक्री को लेकर एक दुकान का संचालन करता है। अन्य दिनों तक ही तरह वह गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे भी अपनी दुकान का संचालन कर रहा था। इस दौरान दुकान पर कई अराजक तत्व पहुंचे और सामान की मांग करने लगे। जब दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया तो नाराज अराजक तत्वों ने गोली दाग दी। गोली दुकानदार के सीने में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से विनोद प्रसाद को मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज को लेकर पटना के लिए रेफर कर दिया। भाई ने दर्ज कराई है एफआईआर परिजन ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें एक दुकानदार ने मोबाइल फोन के जरिए दी। रात के करीब आठ बजे सूचना मिली कि इनके भाई को गोली लगी है और वह जख्मी हो गया है। सूचना पाकर सभी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे और इलाज कराने में जुटे हैं। वहीं, घायल दुकानदार का बड़ा भाई मनोरंजन प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और एसआई संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बताया गया है कि पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है और जल्द ही इस घटना में शामिल अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की बात बता रही है। पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए रात में भी कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अबतक हाथ कुछ नहीं लग सका है। दुकान चलाकर करता था भरण - पोषण बता दें कि नबीगंज निवासी विनोद कुमार डीजल, पेट्रोल, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य समान की अपने दुकान पर बिक्री करता था। इस दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, क्षेत्र के समाजिक व जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार को ढ़ाढंस बंधाने में जुटे हैं। गांव में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।