नीलामवाद में अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को ले बैठक
पचरुखी में प्रखंड कार्यालय में नीलामवाद पदाधिकारी वैभव शुक्ल ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ऋणियों की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई ताकि ऋण चुकाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। हाल ही में...
पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को नीलामवाद पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल ने नीलामवाद से संबंधित बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बैंक अधिकारियों से नीलमवाद में संबंधितों की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई। ताकि ऋणियों पर अग्रिम कारवाई की जा सके। बतादें कि मंगलवार को नीलामवाद पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नीलामवाद को लेकर कोर्ट लगाया था। जहां कुल 9 वादों की सुनवायी की गई। सुनवाई के क्रम में 2 ऋणियों के उतराधिकारियों ने ऋण जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय लिया। जबकि अन्य पर सुनवाई जारी है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि नीलामवाद की अद्यतन रिपोर्ट को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। ताकि ऋणियों की अद्यतन रिपोर्ट मिल सके, और अब तक ऋण नही चुकाने वालों पर नियमाकुल कारवाई एवं ऋण भरपाई करने वालों को मुक्त कर कारवाई बंद किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।