Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : जूना अखाड़ा ने संत को किया निष्कासित, PM मोदी को सीएम योगी ने दिया कुंभ का निमंत्रण

Mahakumbh 2025 : जूना अखाड़ा ने संत को किया निष्कासित, PM मोदी को सीएम योगी ने दिया कुंभ का निमंत्रण

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड वाले सवाल पर कहा कि ये वक्फ बोर्ड है या भू माफिया का बोर्ड है। वहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें कुंभ का निमंत्रण दिया। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स-

Mahakumbh 2025 : जूना अखाड़ा ने संत को किया निष्कासित, PM मोदी को सीएम योगी ने दिया कुंभ का निमंत्रण

पीएम मोदी से मिले योगी

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Fri, 10 Jan 2025 11:13 PM
हमें फॉलो करें

आगरा की 13 साल की लड़की को साध्वी बनाए जाने के मामले में जूना अखाड़े ने बड़ा फैसला लिया है। जूना अखाड़े ने बच्ची को साध्वी बनाने वाले संत को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

10 Jan 2025, 11:13:17 PM IST

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दिया कुंभ का निमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां महाकुंभ में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया। वहीं, कुंभ की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। माना जा रहा है कि इस लंबी करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के दौरान मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, प्रदेश अध्यक्ष का चयन, संगठन चुनावों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी मंथन हुआ।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 09:34:04 PM IST

सीएम योगी बोले, कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज है कला कुंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित कला कुम्भ का भी शुभारंभ किया। इसे यूपी स्टेट पवेलियन के ठीक सामने संस्कृति विभाग की ओर से बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने हॉल में मौजूद कलाकृतियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की, जबकि थ्रीडी के माध्यम से कला कुम्भ से संबंधित वीडियो भी देखा। यहां से वह प्रदर्शनी हॉल में गए, जहां उन्होंने सजाई गई अनूठी कलाकृतियों, विभिन्न मंदिरों की रेप्लिका और प्रदर्शनी को देख सराहा। उन्होंने कला कुम्भ को कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज करार दिया।

10 Jan 2025, 08:40:57 PM IST

13 साल की बच्ची को साध्वी बनाने वाले संत जूना अखाड़े से निष्कासित

कुछ दिनों पहले जूना अखाड़े में शामिल हुई 13 साल की साध्वी गौरी गिरि और उसके गुरु कौशल गिरि को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। नाबालिग लड़की को अखाड़े में नियम तोड़कर शामिल करने का मामला सामने आने के बाद अखाड़े की आमसभा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नाबालिग साध्वी को तत्काल उसके माता-पिता को सौंपकर गुरु के साथ महाकुम्भ मेला से बाहर जाने के लिए कहा गया है।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 07:43:57 PM IST

महाकुंभ 2025 : गले में अजगर लपेट पेशवाई में हुए शामिल

महाकुंभ में शामिल होने के लिए नया उदासीन अखाड़े के संत भी शुक्रवार को मेला पहुंच गए। मेला क्षेत्र में पहुंचने वाला 13 में से यह 11वां अखाड़ा है। अभी दो और अखाड़ों की पेशवाई होनी है। पेशवाई में मुंड माला पहन गले में अजगर लपेटने वाले साधु ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पेशवाई के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ इसे देखने वालों की ही रही। अखाड़े की पेशवाई कीडगंज स्थित कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मेला क्षेत्र पहुंची। सबसे आगे धर्म ध्वजा और फिर महंत रामदास पैदल चलते हुए सभी संतों को प्रेरित करते दिखे। महंत जग्तार मुनि साथ-साथ चल रहे थे। संत जिस रास्ते से गुजरे लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनके चरण रज को माथे से लगाया। भगवान शिव के दरबार और राधा कृष्ण की रासलीला की चौकियों ने लोगों को आकर्षित किया। नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई में डांडिया टीम भी थी। पुरुषों और महिलाओं का डांडिया सभी को भाया। अब तक जूना, अग्नि, आवाहन, निरंजनी, आनंद, महानिर्वाणी, अटल, निर्मोही अनि, निर्वाणी अनि, दिगंबर अनि और नया उदासीन अखाड़े का मेला छावनी में प्रवेश हो चुका है।

10 Jan 2025, 07:06:26 PM IST

महाकुम्भ मेला के लिए प्रयागराज तक चलाई जाएगी पद्मावत एक्सप्रेस

तीन माह के लिए निरस्त चल रहीं तीन ट्रेनों में रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। रामपुर होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह से फरवरी के अंत तक निरस्त किया है। रेलवे ट्रेनों में यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। अब 60 दिन बाद यात्रा करने वाले यात्री गाड़ी संख्या 14606/05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12210/09 काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस, 14673/674 शहीद एक्सप्रेस में बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच चलने वाली 14207/08 पद्मावत एक्सप्रेस को महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम तक चलाया जाएगा।

10 Jan 2025, 06:06:47 PM IST

प्रयागराज में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानें कैसे

प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के शुरू होने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र नौ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किया जाता है।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 05:52:14 PM IST

महाकुंभ के लिए चल रहीं विशेष ट्रेनें

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार के अलावा रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी महाकुंभ के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। नियमित ट्रेनों के अलावा हम विशेष ट्रेनें भी चला रहे हैं।

10 Jan 2025, 05:36:43 PM IST

प्रयागराज में साधु-संतों का पहुंचना जारी

13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर साधु-संतों का पहुंचना जारी है। महाकुंभ में अलग-अलग वेशभूषा धरकर साधु-संतों की पेशवाई निकल रही है। इसी कड़ी में अब चैन सिंह नाथ योगी महाराज महाकाल मंदिर की प्रतिकृति धरकर शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।

10 Jan 2025, 05:32:27 PM IST

डिजिटल महाकुम्भ के रूप में जाना जाएगा इस बार का महाकुम्भ

सीएम ने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा एक अस्थायी शहर है और कम से कम 40 करोड़ लोग यहां आने वाले हैं। यहाां लोग देखें कि एक भारत कैसे एक जगह पर आ करके श्रेष्ठ भारत के तौर पर जाति-मत से ऊपर उठ करके संगम में एक साथ डुबकी लगाएंगे। सीएम ने कहा कि इस बाद का महाकुम्भ डिजिटल महाकुम्भ के रूप में जाना जाएगा। इस कुम्भ के जरिये आस्था को आधुनिकता से जोड़ा है। एप के जरिये महाकुम्भ से संबंधित सभी जानकारी को श्रद्धालु देख सकेंगे। डिजिटल महाकुम्भ के एप पर सभी जानकारियां दी गयी हैं। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

10 Jan 2025, 05:00:22 PM IST

सीएम योगी ने महाकुंभ में यूपी स्टेट पवेलियन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यूपी स्टेट पवेलियन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को जानने और समझने का केंद्र बनेगा। योगी ने महाकुम्भ क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यूपी स्टेट पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया और इसे महाकुम्भ आने वाले देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने योगी को पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी स्थल को दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो शूट भी कराया।

पूरी खबर यहां पढ़ें

10 Jan 2025, 04:18:33 PM IST

बरेलवी मौलाना ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए गए बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कहीं है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इसलिए एक एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 03:43:00 PM IST

भू माफिया को देर सवेर खाली करनी ही होगी जमीनः योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिले में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है और देर सवेर तो इसे खाली होना ही है।

10 Jan 2025, 03:37:57 PM IST

सीएम योगी ने कुंभ में किया मुसलमानों का स्वागत, शर्तें भी लगाईं

महाकुंभ मेले में सीएम योगी ने एक निजी चैनल से सीएम योगी कहा, जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यहां आएं। हालांकि उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कह दिया कि गलत मानसिकता से लोग यहां नहीं आएं। कुछ भी गलत करते हुए पकड़े जाने पर उनके साथ दूसरे तरीके से व्यवहार हो सकता है। सीएम योगी ने कुंभनगरी में मुसलमानों का स्वागत करते हुए शर्तें भी लगा दी हैं। उन्होंने कहा, कुंभ केदौरान ऐसे ही लोगों का स्वागत है जो अपने को भारतीय मानते हों। सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 03:33:31 PM IST

विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ : सीएम योगी

प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम जिस दिन मस्जिद बोलना बंद कर देंगे तो उस दिन लोग जाना भी बंद कर देंगे। यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ भी है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाकर, वहां मस्जिद नुमा ढांचा खड़ा कर दिया हो। ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार की होने वाली इबादत खुदा को भी मंजूर नहीं होती है। जब खुदा को मंजूर नहीं होती है तो बेकार में वहां क्यों इबादत की जाए। वहीं इस्लाम में उपासना के लिए एक स्ट्रक्चर खड़ा हो, यह आवश्यक नहीं है जबकि यह सनातन धर्म में है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 02:18:35 PM IST

किन्नर अखाड़ा प्रमुख डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद-गिरजाधर सभी के लिए एक जैसा हो नियम

किन्नर अखाड़े की प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने बात की तो उन्होंने अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने मंदिर अधिग्रहण और महाकुंभ से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 01:52:07 PM IST

2750 एआई युक्त कैमरे संदिग्धों पर रखेंगे नजर

महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस बार 2750 एआई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और कंट्रोल रूम को रिपोर्ट देंगे। वहीं 37 हजार पुलिसकर्मी व 14 हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं। सीसीटीवी और खुफिया एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर निगरानी है।

10 Jan 2025, 01:33:40 PM IST

कौन हैं महाकुंभ में पहुंचे उदासीन अखाड़े, सिख गुरु नानक से क्या संबंध; दिलचस्प है इतिहास

उदासीन परंपरा को हिंदुओं और सिखों के बीच एक सेतु के तौर पर देखा जाता है, जिसके साधु दोनों परंपराओं का पालन करते हैं। इसका गुरु नानक से भी सीधा संबंध है और उनके बेटे श्रीचंद को ही इसका संस्थापक माना जाता है। देश भर में उदासीन मत के आश्रमों और कुटियों में गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप भी पाए जाते हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 01:20:31 PM IST

मेला में डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए

महाकुंभ मेला में एक लाख 50 हजार से अधिक शौचायल बनाए गए हैं। 30 पांटून पुल तैयार हो चुके हैं, 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं। दंडीबाड़ा, खाकचौक, आचार्यबाड़ा स्थापित हो चुका है। महाकुंभ में 25 से 30 लाख कल्पवासी आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच हजार एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी श्रद्धालु को पांच किमी से अधिक पैदल न चलना पड़े। 550 शटल बसे, 300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों और ई रिक्शा का बंदोबस्त हो रहा है। रेलवे तीन हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जबकि 14 नई उड़ान यहां से शुरू हो रही हैं। स्टेशन एरिया के बाहर ट्रेन, बस लेट होने पर एक लाख श्रद्धालुओं का वेटिंग एरिया तैयार किया जा रहा है।

10 Jan 2025, 01:07:19 PM IST

रामभद्राचार्य के शिविर में जमा होंगे बॉलीवुड सितारे-गायक, मालिनी अवस्थी, जुबिन नौटियाल, कंगना, संजय दत्त संग ये शामिल

महाकुम्भ नगर के सेक्टर छह (नागवासुकि मंदिर के करीब) लगे तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड सितारों, गायकों, कलाकारों का मेला लगेगा। इनमें मालिनी अवस्थी, हेमा मालिनी, जुबिन नौटियाल, कंगना रनौत और संजय दत्त जैसे नाम शामिल हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 12:50:08 PM IST

46 ट्रेनों का पांच मिनट होगा अतिरिक्त ठहराव

रेलवे प्रशासन की ओर से रामबाग और झुंसी रेलवे स्टेशन पर 46 ट्रेनों का पांच मिनट के लिए अस्थायी ठहराव दिया गया है। महाकुम्भ मेला के समय आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मेला अवधि के दौरान 32 ट्रेन झुंसी और 14 ट्रेन रामबाग के रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रोकी जाएगी।

10 Jan 2025, 12:26:55 PM IST

23 आईपीएस मेला से सम्बद्ध

पुलिस मुख्यालय ने महाकुम्भ मेले की तैयारियों को देखते हुए वर्ष 2022 और 2023 बैच के 23 आईपीएस अफसरों को वहां सम्बद्ध करने का आदेश जारी किया है। सातों कमिश्नरेट और 10 जिलों में तैनात इन आईपीएस अफसरों को महाकुम्भ मेले की सुरक्षा का दायित्व भी निभाने मी निभाने दिया जाएगा। वर्ष 2022 बैच के 11 आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग नौ जनवरी से 18 जनवरी तक और 2023 बैच के 12 आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग 29 जनवरी से तीन फरवरी तक होगी। आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने सभी कमिश्नरेट व 10 जिलों के पुलिस मुखिया को पत्र भेजा है।

10 Jan 2025, 12:17:31 PM IST

महाकुंभ में एक परिवार के 50 लोग एक साथ करेंगे कल्पवास, मुंबई-नागपुर और इन शहरों से पहुंचे

प्रयागराज में एक परिवार के 27 सदस्य कल्पवाल करने पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के कुल 50 लोग यहां पहुंचेंगे। ये सभी मुंबई, नागपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से यहां पहुंच रहे हैं। एक महीने सभी शिविर में ही रहेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 11:55:31 AM IST

डिप्टी सीएम ने शंकराचार्य से लिया आशीष

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर के प्रभारी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी और आचार्य विद्याकांत पांडेय के सानिध्य में डिप्टी सीएम ने विधिविधान से मनकामेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया। पूजन-अर्चन के बाद वह शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर परिसर के शंकराचार्य कक्ष में गए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्यों को भी देखा।

10 Jan 2025, 11:37:24 AM IST

महाकुम्भ सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम: ब्रजेश पाठक

गोवर्धन मठ पुरी पीठ के शिविर में जगदुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ के सान्निध्य में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने धर्म ध्वजारोहण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार पूजन भी किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है। इसमें हिन्दू समाज की समरसता का बोध होता है। कहा, प्रदेश सरकार भव्य एवं दिव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए कृतसंकल्प है। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने गोवर्धन मठ स्थित भगवान आद्य शंकराचार्य की 2500 वर्ष प्राचीन चरण पादुका का पूजन किया।

10 Jan 2025, 11:24:58 AM IST

कौन हैं जंगम साधु, महाकुंभ में शिव महिमा का कर रहे गान; पोशाक में क्या खास

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में अखाड़ों के सामने अपनी ही धुन में मस्त होकर शिव महिमा का बखान करती यह टोली जंगम साधुओं की है। एक जंगम साधु ने बताया कि हजार सालों से हमारी यह परंपरा चल रही है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 11:10:40 AM IST

ब्रजेश ने नेत्र कुम्भ शिविर का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुम्भ के सेक्टर छह में स्थित नेत्र कुम्भ का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, दवा काउंटर, चश्मा वितरण केंद्र, डॉक्टरों के कक्ष, कार्यशाला और प्रतीक्षालय को देखा। चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण वसानी ने उप मुख्यमंत्री को नेत्र कुम्भ के बारे में जानकारी दी। प्रवीण ने बताया कि तीन लाख लोगों को चश्में वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व आईजी केपी सिंह, महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्र, महाप्रबंधक सत्य विजय सिंह, डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ डॉ. प्रवीन रेड्डी, कमलाकांत पाण्डेय और मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल मौजूद रहीं।

10 Jan 2025, 11:00:33 AM IST

इस्कॉन द्वारिका संचालित करेगा अन्न क्षेत्र

महाकुम्भ में सेवा कार्य के तहत इस्कॉन द्वारिका और अडानी समूह की ओर से मेले में प्रमुख स्नान पर्वो पर अन्न क्षेत्र संचालित किया जाएगा। इस्कॉन की ओर से तीन हजार भक्तों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। गौर प्रभु ने कहा कि कीर्तन, भजन और सत्संग आयोजित किया जाएगा। मेले में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

10 Jan 2025, 10:40:02 AM IST

Prayagraj Weather: घने कोहरे से दिन की शुरुआत, गलन से कंपकंपी, ठंड बढ़ी

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए पहुंचे भक्त न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण गुरुवार को गलन से कांपते रहे। वहीं, शुक्रवार को भी कोहरे से दिन की शुरुआत हुई है। तापमान में फिर भारी गिरावट हुई।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 10:35:03 AM IST

सीएम योगी ने आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ किया

महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी' (FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सीएम योगी ने इस चैनल का शुभारंभ करते हुए महाकुंभ के लिए रेडियो समर्पित किया। बता दें कि महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य 'कुम्भवाणी' के माध्यम से प्रसार भारती करेगी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि इस पुनीत कार्य हेतु प्रसार भारती की पूरी टीम का हृदय से अभिनंदन!

10 Jan 2025, 10:33:13 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा प्रयागराज के बहुगुणा मार्केट में स्थापित की गई है। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कमला बहुगुणा के आजादी की लड़ाई में योगदान को याद किया। योगी ने कहा कि उनकी प्रतिमा से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ देखना चाहती है और करोड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर प्रयागराज आएंगे।

10 Jan 2025, 10:31:52 AM IST

महाकुंभ: संगम की रेत में मंदिर और महल जैसे शिविर बनकर तैयार, कहीं मनभावन मंदिर तो कहीं हवा महल

महाकुंभ के लिए साधु-संतों, अखाड़ों के शिविर तैयार हो गए हैं। संगम की रेत में मंदिर और महल के नजारे देखने को मिल रहे हैं। किसी ने मनभावन मंदिर और दुर्ग बनाया है तो किसी ने हवा महल ही खड़ा कर दिया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 10:29:43 AM IST

विश्व आयुर्वेद मिशन के शिविर का भूमि पूजन

महाकुम्भ के सेक्टर छह कैलाशपुरी मार्ग पर स्थित विश्व आयुर्वेद मिशन के सेवा शिविर का गुरुवार को आचार्य राजेन्द्र द्विवेदी के आचार्यत्व में विधि-विधान से भूमि-पूजन किया गया। मिशन के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. जीएस तोमर ने कहा कि शिविर में मेला अवधि तक श्रद्धालुओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा और दवाएं वितरित की जाएंगी। डॉ. अवनीश पांडेय, डॉ. ब्रह्मानंद द्विवेदी, डॉ. विष्णु बली मिश्रा, डॉ. आरके सिंह, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. निर्मला तोमर, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

10 Jan 2025, 10:12:15 AM IST

नंदी ने पीयूष गोयल को दिया न्योता

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुंभ 2025 हेतु आमंत्रित किया। इस मौके पर नंदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सक्षम नेतृत्व में उद्योग विभाग ने एक नई ऊंचाई प्राप्त की है और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है।

10 Jan 2025, 09:54:38 AM IST

महाकुंभ में संतों संग तीन साल के बाल संन्यासी, माता-पिता ने गुरु सेवा के लिए किया दान

महाकुंभ में संतों के साथ चल रहे तीन साल के बाल संन्यासी की साधना देखने लायक है। बालक चार माह का था जब माता-पिता ने उसे गुरु की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। हरियाणा से आए जूना अखाड़े के बाबा संतपुरी इसे अपनी संतान की तरह ही स्नेह देते हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 09:42:36 AM IST

घाटों की जानकारी भी देगा खोया-पाया केंद्र

महाकुम्भ में अपनों से बिछड़ने वालों को मिलाने के लिए बनाया गया हाईटेक खोया-पाया केंद्र गुम होने की भी सूचनाएं प्रसारित करेगा। सामान मिलने पर लोगों को वापस भी करेगा। इसके अलावा महाकुम्भ की सड़क और घाटों की भी जानकारी खोया-पाया केंद्र से मिलेगी। संगम क्षेत्र के सेक्टर चार में एआई से लैस खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। मेला क्षेत्र में इसकी 10 शाखाएं हैं।

10 Jan 2025, 09:31:41 AM IST

आसमान में लहराया महाकुम्भ का ध्वज

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के बीच ही संगमनगरी की अनामिका शर्मा ने बैंकॉक के आसमान में महाकुम्भ के झंडे को लहराकर पूरी दुनिया को आध्यात्म के मेले में आने का निमंत्रण दिया है। बुधवार को बैंकॉक के आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई पर दिव्य-कुम्भ भव्य- कुम्भ का आधिकारिक झंडा लेकर अनामिका ने छलांग लगाई तो प्रयागराज सहित विश्व के कोने-कोने में बसे भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

10 Jan 2025, 08:45:51 AM IST

महाकुंभ 2025: खुद की कोई संतान नहीं पर हैं कई 'बच्चों' की मां, यहां बसा किन्नर अखाड़े का परिवार

किन्नर अखाड़ा प्रयागराज पहुंच गया है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा का परिवार बस रहा है। आचार्य महामंडलेश्वर को अखाड़े की किन्नर अपनत्व के साथ मां कहती हैं। खुद की कोई संतान नहीं पर हैं कई 'बच्चों' की मां हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 08:45:51 AM IST

आज श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की पेशवाई

श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की पेशवाई शुक्रवार को हुई। अखाड़े की पेशवाई सुबह आठ बजे मुंशी राम प्रसाद की बगिया, मुट्ठीगंज से निकली। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

10 Jan 2025, 08:45:51 AM IST

महाकुंभ पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

महाकुंभ पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भव्यता से मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गुरुवार को रथ पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकले।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।