Hindi Newsuttar-pradeshUP Prayagraj Mahakumbh 2025 Live Updates 10 January CM Yogi Adityanath Visit Weather Akhada Mela Details

Mahakumbh 2025 : जूना अखाड़ा ने संत को किया निष्कासित, PM मोदी को सीएम योगी ने दिया कुंभ का निमंत्रण

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड वाले सवाल पर कहा कि ये वक्फ बोर्ड है या भू माफिया का बोर्ड है। वहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें कुंभ का निमंत्रण दिया। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स-

Mahakumbh 2025 : जूना अखाड़ा ने संत को किया निष्कासित, PM मोदी को सीएम योगी ने दिया कुंभ का निमंत्रण

पीएम मोदी से मिले योगी

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Fri, 10 Jan 2025 11:13 PM
हमें फॉलो करें

आगरा की 13 साल की लड़की को साध्वी बनाए जाने के मामले में जूना अखाड़े ने बड़ा फैसला लिया है। जूना अखाड़े ने बच्ची को साध्वी बनाने वाले संत को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

10 Jan 2025, 11:13:17 PM IST

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दिया कुंभ का निमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां महाकुंभ में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया। वहीं, कुंभ की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। माना जा रहा है कि इस लंबी करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के दौरान मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, प्रदेश अध्यक्ष का चयन, संगठन चुनावों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी मंथन हुआ।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 09:34:04 PM IST

सीएम योगी बोले, कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज है कला कुंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित कला कुम्भ का भी शुभारंभ किया। इसे यूपी स्टेट पवेलियन के ठीक सामने संस्कृति विभाग की ओर से बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने हॉल में मौजूद कलाकृतियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की, जबकि थ्रीडी के माध्यम से कला कुम्भ से संबंधित वीडियो भी देखा। यहां से वह प्रदर्शनी हॉल में गए, जहां उन्होंने सजाई गई अनूठी कलाकृतियों, विभिन्न मंदिरों की रेप्लिका और प्रदर्शनी को देख सराहा। उन्होंने कला कुम्भ को कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज करार दिया।

10 Jan 2025, 08:40:57 PM IST

13 साल की बच्ची को साध्वी बनाने वाले संत जूना अखाड़े से निष्कासित

कुछ दिनों पहले जूना अखाड़े में शामिल हुई 13 साल की साध्वी गौरी गिरि और उसके गुरु कौशल गिरि को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। नाबालिग लड़की को अखाड़े में नियम तोड़कर शामिल करने का मामला सामने आने के बाद अखाड़े की आमसभा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नाबालिग साध्वी को तत्काल उसके माता-पिता को सौंपकर गुरु के साथ महाकुम्भ मेला से बाहर जाने के लिए कहा गया है।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 07:43:57 PM IST

महाकुंभ 2025 : गले में अजगर लपेट पेशवाई में हुए शामिल

महाकुंभ में शामिल होने के लिए नया उदासीन अखाड़े के संत भी शुक्रवार को मेला पहुंच गए। मेला क्षेत्र में पहुंचने वाला 13 में से यह 11वां अखाड़ा है। अभी दो और अखाड़ों की पेशवाई होनी है। पेशवाई में मुंड माला पहन गले में अजगर लपेटने वाले साधु ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पेशवाई के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ इसे देखने वालों की ही रही। अखाड़े की पेशवाई कीडगंज स्थित कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मेला क्षेत्र पहुंची। सबसे आगे धर्म ध्वजा और फिर महंत रामदास पैदल चलते हुए सभी संतों को प्रेरित करते दिखे। महंत जग्तार मुनि साथ-साथ चल रहे थे। संत जिस रास्ते से गुजरे लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनके चरण रज को माथे से लगाया। भगवान शिव के दरबार और राधा कृष्ण की रासलीला की चौकियों ने लोगों को आकर्षित किया। नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई में डांडिया टीम भी थी। पुरुषों और महिलाओं का डांडिया सभी को भाया। अब तक जूना, अग्नि, आवाहन, निरंजनी, आनंद, महानिर्वाणी, अटल, निर्मोही अनि, निर्वाणी अनि, दिगंबर अनि और नया उदासीन अखाड़े का मेला छावनी में प्रवेश हो चुका है।

10 Jan 2025, 07:06:26 PM IST

महाकुम्भ मेला के लिए प्रयागराज तक चलाई जाएगी पद्मावत एक्सप्रेस

तीन माह के लिए निरस्त चल रहीं तीन ट्रेनों में रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। रामपुर होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह से फरवरी के अंत तक निरस्त किया है। रेलवे ट्रेनों में यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। अब 60 दिन बाद यात्रा करने वाले यात्री गाड़ी संख्या 14606/05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12210/09 काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस, 14673/674 शहीद एक्सप्रेस में बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच चलने वाली 14207/08 पद्मावत एक्सप्रेस को महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम तक चलाया जाएगा।

10 Jan 2025, 06:06:47 PM IST

प्रयागराज में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानें कैसे

प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के शुरू होने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र नौ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किया जाता है।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 05:52:14 PM IST

महाकुंभ के लिए चल रहीं विशेष ट्रेनें

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार के अलावा रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी महाकुंभ के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। नियमित ट्रेनों के अलावा हम विशेष ट्रेनें भी चला रहे हैं।

10 Jan 2025, 05:36:43 PM IST

प्रयागराज में साधु-संतों का पहुंचना जारी

13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर साधु-संतों का पहुंचना जारी है। महाकुंभ में अलग-अलग वेशभूषा धरकर साधु-संतों की पेशवाई निकल रही है। इसी कड़ी में अब चैन सिंह नाथ योगी महाराज महाकाल मंदिर की प्रतिकृति धरकर शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।

10 Jan 2025, 05:32:27 PM IST

डिजिटल महाकुम्भ के रूप में जाना जाएगा इस बार का महाकुम्भ

सीएम ने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा एक अस्थायी शहर है और कम से कम 40 करोड़ लोग यहां आने वाले हैं। यहाां लोग देखें कि एक भारत कैसे एक जगह पर आ करके श्रेष्ठ भारत के तौर पर जाति-मत से ऊपर उठ करके संगम में एक साथ डुबकी लगाएंगे। सीएम ने कहा कि इस बाद का महाकुम्भ डिजिटल महाकुम्भ के रूप में जाना जाएगा। इस कुम्भ के जरिये आस्था को आधुनिकता से जोड़ा है। एप के जरिये महाकुम्भ से संबंधित सभी जानकारी को श्रद्धालु देख सकेंगे। डिजिटल महाकुम्भ के एप पर सभी जानकारियां दी गयी हैं। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

10 Jan 2025, 05:00:22 PM IST

सीएम योगी ने महाकुंभ में यूपी स्टेट पवेलियन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यूपी स्टेट पवेलियन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को जानने और समझने का केंद्र बनेगा। योगी ने महाकुम्भ क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यूपी स्टेट पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया और इसे महाकुम्भ आने वाले देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने योगी को पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी स्थल को दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो शूट भी कराया।

पूरी खबर यहां पढ़ें

10 Jan 2025, 04:18:33 PM IST

बरेलवी मौलाना ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए गए बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कहीं है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इसलिए एक एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 03:43:00 PM IST

भू माफिया को देर सवेर खाली करनी ही होगी जमीनः योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिले में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है और देर सवेर तो इसे खाली होना ही है।

10 Jan 2025, 03:37:57 PM IST

सीएम योगी ने कुंभ में किया मुसलमानों का स्वागत, शर्तें भी लगाईं

महाकुंभ मेले में सीएम योगी ने एक निजी चैनल से सीएम योगी कहा, जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यहां आएं। हालांकि उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कह दिया कि गलत मानसिकता से लोग यहां नहीं आएं। कुछ भी गलत करते हुए पकड़े जाने पर उनके साथ दूसरे तरीके से व्यवहार हो सकता है। सीएम योगी ने कुंभनगरी में मुसलमानों का स्वागत करते हुए शर्तें भी लगा दी हैं। उन्होंने कहा, कुंभ केदौरान ऐसे ही लोगों का स्वागत है जो अपने को भारतीय मानते हों। सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 03:33:31 PM IST

विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ : सीएम योगी

प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम जिस दिन मस्जिद बोलना बंद कर देंगे तो उस दिन लोग जाना भी बंद कर देंगे। यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ भी है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाकर, वहां मस्जिद नुमा ढांचा खड़ा कर दिया हो। ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार की होने वाली इबादत खुदा को भी मंजूर नहीं होती है। जब खुदा को मंजूर नहीं होती है तो बेकार में वहां क्यों इबादत की जाए। वहीं इस्लाम में उपासना के लिए एक स्ट्रक्चर खड़ा हो, यह आवश्यक नहीं है जबकि यह सनातन धर्म में है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 02:18:35 PM IST

किन्नर अखाड़ा प्रमुख डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद-गिरजाधर सभी के लिए एक जैसा हो नियम

किन्नर अखाड़े की प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने बात की तो उन्होंने अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने मंदिर अधिग्रहण और महाकुंभ से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 01:52:07 PM IST

2750 एआई युक्त कैमरे संदिग्धों पर रखेंगे नजर

महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस बार 2750 एआई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और कंट्रोल रूम को रिपोर्ट देंगे। वहीं 37 हजार पुलिसकर्मी व 14 हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं। सीसीटीवी और खुफिया एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर निगरानी है।

10 Jan 2025, 01:33:40 PM IST

कौन हैं महाकुंभ में पहुंचे उदासीन अखाड़े, सिख गुरु नानक से क्या संबंध; दिलचस्प है इतिहास

उदासीन परंपरा को हिंदुओं और सिखों के बीच एक सेतु के तौर पर देखा जाता है, जिसके साधु दोनों परंपराओं का पालन करते हैं। इसका गुरु नानक से भी सीधा संबंध है और उनके बेटे श्रीचंद को ही इसका संस्थापक माना जाता है। देश भर में उदासीन मत के आश्रमों और कुटियों में गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप भी पाए जाते हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 01:20:31 PM IST

मेला में डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए

महाकुंभ मेला में एक लाख 50 हजार से अधिक शौचायल बनाए गए हैं। 30 पांटून पुल तैयार हो चुके हैं, 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं। दंडीबाड़ा, खाकचौक, आचार्यबाड़ा स्थापित हो चुका है। महाकुंभ में 25 से 30 लाख कल्पवासी आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच हजार एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी श्रद्धालु को पांच किमी से अधिक पैदल न चलना पड़े। 550 शटल बसे, 300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों और ई रिक्शा का बंदोबस्त हो रहा है। रेलवे तीन हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जबकि 14 नई उड़ान यहां से शुरू हो रही हैं। स्टेशन एरिया के बाहर ट्रेन, बस लेट होने पर एक लाख श्रद्धालुओं का वेटिंग एरिया तैयार किया जा रहा है।

10 Jan 2025, 01:07:19 PM IST

रामभद्राचार्य के शिविर में जमा होंगे बॉलीवुड सितारे-गायक, मालिनी अवस्थी, जुबिन नौटियाल, कंगना, संजय दत्त संग ये शामिल

महाकुम्भ नगर के सेक्टर छह (नागवासुकि मंदिर के करीब) लगे तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड सितारों, गायकों, कलाकारों का मेला लगेगा। इनमें मालिनी अवस्थी, हेमा मालिनी, जुबिन नौटियाल, कंगना रनौत और संजय दत्त जैसे नाम शामिल हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10 Jan 2025, 12:50:08 PM IST

46 ट्रेनों का पांच मिनट होगा अतिरिक्त ठहराव

रेलवे प्रशासन की ओर से रामबाग और झुंसी रेलवे स्टेशन पर 46 ट्रेनों का पांच मिनट के लिए अस्थायी ठहराव दिया गया है। महाकुम्भ मेला के समय आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मेला अवधि के दौरान 32 ट्रेन झुंसी और 14 ट्रेन रामबाग के रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रोकी जाएगी।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।