नहीं मिला रुपया तो प्रसूता को भेजा घर, नोटिस जारी
Basti News - बस्ती। पीएचसी कुदरहा में प्रसव कराने के नाम पर प्रसूता से रुपये मांगने का

बस्ती। पीएचसी कुदरहा में प्रसव कराने के नाम पर प्रसूता से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रुपये नहीं देने पर स्टाफ नर्स ने प्रसूता और नवजात को पांच ही घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया। यह मनमानी जच्चा-बच्चा पर भारी पड़ सकती है। जिभियांव गांव की शहनाज पत्नी इदरीश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन पीएचसी लेकर आए। तैनात स्टाफ नर्स ने भर्ती कर नॉर्मल प्रसव कराया। प्रसव के बाद परिजनों से 2000 रुपये की मांग की। प्रसूता के तीमारदार एक हजार रुपये दिए। 1000 रुपये नहीं देने पर नाराज स्टाफ नर्स ने प्रसूता को पांच ही घंटे में डिस्चार्ज करके घर भेज दिया।
परिजनों ने एमओआईसी और सीएमओ से शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू हुई। परिजनों ने कहा कि सुविधा के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र से कोई दवाएं नहीं मिली। सभी दवाएं बाहर से खरीद कर मंगाया था। इस बाबत एमओआईसी डॉ. फैज वारिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है। टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। प्रसूताओं को 48 घंटे से पहले छोड़ना गलत है। स्टाफ नर्स को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। वहीं सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। इस बाबत स्टाफ नर्स सुमन चौधरी ने रुपये लेने से साफ इंकार किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।