Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDemand for Improvements at Guru Gorakhnath Dham in Champawat

गोरखनाथ धाम के साधुओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

चम्पावत के गुरु गोरखनाथ धाम में व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई है। महंत योगी रामनाथ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण, धर्मशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 10 May 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
गोरखनाथ धाम के साधुओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

चम्पावत। जिले के सीमांत मंच तामली में स्थित गुरु गोरखनाथ धाम में विभिन्न व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग उठाई गई है। इस सम्बंध में गोरखनाथ धाम के महंत योगी रामनाथ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंचे योगी रामनाथ ने कहा कि कि गोरखनाथ धाम का पुन: निर्माण, मंदिर का सुधारीकरण, मंदिर परिसर में धर्मशाला बनाने, मंदिर परिसर में कथा भागवत शिव पुराण आदि भजन कीर्तन करने वालों एवं दूर से आने वाले साधु संतों के लिए रहने और भंडार की व्यवस्था, हरम वाले रास्ते में लाइट सोलर की सुविधा करने की मांग उठाई है।

इस संबद्ध में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया है। कहना है कि जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में आने वाला गुरु गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। जिन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुलाकात करने वाले में योगी गुलजाई नाथ, योगी देव नाथ, योगी साही नाथ, योगी लक्ष्मण नाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें