डीजी हेल्थ का फोन आते ही मचा हड़कंप, तलब की रिपोर्ट
Basti News - बस्ती। जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला मरीज को बिना परामर्श

बस्ती। जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला मरीज को बिना परामर्श दिए ओपीडी कक्ष से डांटकर भगा देने के मामले में जांच शुरू हो गई है। खबर छपने के बाद मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है। पहले डीजी हेल्थ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और सीएमएस को फोन किया। फोन आते ही हड़कंप मच गया। बाद में उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित पूरी रिपोर्ट सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. अनिल कुमार से तलब किया है। बता दें कि संतकबीरनगर जिले के लोहरौली की वंदना को पेट में दर्द था। पर्चा बनवाने के बाद वह ओपीडी में कतार में लगी थी।
उसका नंबर आने पर चिकित्सक दूसरे मरीज को देखने लगी। टोकने पर चिकित्सक भड़क गईं। अनाप-सनाप बोलते हुए अपमानित करके भगा दिया। मरीज रोते हुए चली गई। बाहर मौजूद कथित दलाल उसे बाहर ले जाकर इलाज कराए। बाद में सीएमएस से शिकायत की और बेहतर रिस्पांस नहीं मिलने पर वापस लौट गई। मामला शासन स्तर पर पहुंचा। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने सीएमएस को फोन किया। पूरे प्रकरण की जानकारी ली और संबंधित चिकित्सक की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम रवीश गुप्ता ने भी प्रकरण को गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही। एडी हेल्थ बस्ती मंडल डॉ. रामाानंद ने पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कर आख्या रिपोर्ट मांगी है। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। चिकित्सक ने अपना पक्ष रखा है। अब शासन को आख्या भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।