अजय मिश्र अध्यक्ष व ओपी गुप्ता बने मंत्री
Basti News - बस्ती। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसो. जनपद शाखा बस्ती का अधिवेशन शुक्रवार को एएनएम

बस्ती। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसो. जनपद शाखा बस्ती का अधिवेशन शुक्रवार को एएनएम टीसी में संपन्न हुआ। अधिवेशन में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने हक के लिए मांग उठाई गई। अधिवेशन में हुए चुनाव में अजय मिश्र को अध्यक्ष और ओमप्रकाश गुप्ता को मंत्री चुना गया। मंडलीय मंत्री व चुनाव अधिकारी वीरेंद्र मिश्र और पर्यवेक्षक व मंडलीय फूलचंद्र चौधरी की देखरेख में चुनाव हुआ। प्रेमचंद्र पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवशंकर पांडेय उपाध्यक्ष, शैलेश पांडेय संयुक्त मंत्री, लक्ष्मीकांत पांडेय संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र पांडेय, संप्रेक्षक रामशंकर चौधरी चुने गए। इसके अलावा विस्तार के रूप में श्याम कुंवर श्रीवास्तव और राजकरन चौधरी को उपाध्याय मनोनीत किया गया।
इस दौरान गणेश कुमार, देवेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, अजय सिंह, उमेश चंद्र सिंह, अवधेश चौधरी, आशुतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।