स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल छात्रों ने किया रक्तदान
Basti News - बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती के कर्मचारियों ने जवानों के लिए सहयोग के लिए रक्तदान

बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती के कर्मचारियों ने जवानों के लिए सहयोग के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिससे जवानों को अपातकालीन स्थिति में सेना के जवानों को मदद मिल सके। प्राचार्य मनोज कुमार ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने बताया रक्तदान शिविर से किसी भी संकट के समय अस्पतालों में खून की कमी न हो और बेहतर इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. स्वराज शर्मा ने बताया सेना के जवानों को चिकित्सकीय मदद के लिए सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व सामान्य लोगों से रक्तदान की अपील की जा रही हैं। जिससे अपातकालीन स्थिति में सेना के जवानों को मदद मिल सकेंगी।
उन्होंने बताया रक्तदान शिविर में 20 कर्मियों और छात्रों ने रक्तदान किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने सभी को प्रमाण-पत्र वितरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।