UP Prayagraj Husband Beaten to Death by Wife and two sons Thrown Dead body in Ganga पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा, बेटों ने दिया साथ, मौत के बाद गंगा में बहाया शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Husband Beaten to Death by Wife and two sons Thrown Dead body in Ganga

पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा, बेटों ने दिया साथ, मौत के बाद गंगा में बहाया शव

यूपी के प्रयागराज में एक पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा। बेटों ने भी मां का साथ दिया। पति की मौत के बाद उसका शव गंगा में बहा दिया गया। पुलिस को बरगला कर मौत का कारण कुछ और बताया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, प्रयागराजFri, 16 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा, बेटों ने दिया साथ, मौत के बाद गंगा में बहाया शव

यूपी के प्रयागराज में एक पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा। बेटों ने भी मां का साथ दिया। पति की मौत के बाद उसका शव गंगा में बहा दिया गया। मांडा क्षेत्र केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो बेटों संग पत्नी ने पति को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद तब तक पीटा जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई। घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस को बरगला कर लौटा दिया। आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मामले का वीडियो वायरल होने पर फिर पुलिस सक्रिय हुई तो हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना क्षेत्र के खास मांडा रानी का तारा मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्य पुत्र गंगाधर मौर्य को उसके पुत्रों तथा पत्नी सोना देवी द्वारा घर के अंदर आंगन में नीम के पेड़ से बांधकर डंडे से पीटकर बुधवार दोपहर हत्या कर दी गई। किसी व्यक्ति ने 112 डायल पर पुलिस को बुधवार को घटना की देर से सूचना दी। जब घटना स्थल पर शाम को मांडा पुलिस गई, तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था।

ये भी पढ़ें:4 बच्चे, 2 बेटियां जॉब में, फिर भी माया ने ड्राइवर के लिए पति के 6 टुकड़े किए

पुलिस को पत्नी व दोनों बेटों ने बताया कि दिनेश मौर्य नशा करता था। पंद्रह दिन पहले उसके सिर में पंखे से चोट लग गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार देर रात वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिनेश को पीटा गया दिख रहा था। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। इसी वीडियो के आधार पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर गए।

डेंगुरपुर घाट पर शव बरामद

शव परिजनों ने जलाया नहीं था। गंगा में प्रवाहित किया था। ऐसे में पुलिस ने खोजबीन की तो गुरुवार शाम पुलिस को दिनेश का शव डेंगुरपुर गंगा घाट पर मिल गया। अब पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।