बिक्रमगंज में आरा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की संभावना बढ़ी
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। कि दोनों ट्रेनों के ठहराव से रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बातें

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर आरा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की संभावना बढ़ गयी है। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने काराकाट विधान सभा क्षेत्र की संझौली में गाड़ी संख्या-अप-13250,डाउन -13249 भभुआ-पटना-इंटरसिटी एक्सप्रेस व बिक्रमगंज में गाड़ी संख्या-अप 18639,डाउन-18640 आरा-रांची एक्सप्रेस के ठहराव से संबंधित ज्ञापन सौंपा। रेल मंत्री से कहा कि दोनों ट्रेनों के ठहराव से रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कही। रेल मंत्री के आश्वासन के बाद बिक्रमगंज व संझौली में उक्त ट्रेनों के ठहराव की संभावना बढ़ गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।