Bikramganj Prepares for Prime Minister s Visit Anti-Encroachment Drive Intensified पीएम के आगमन के पहले फुटपाथी दुकानों पर चला बुलडोजर , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBikramganj Prepares for Prime Minister s Visit Anti-Encroachment Drive Intensified

पीएम के आगमन के पहले फुटपाथी दुकानों पर चला बुलडोजर

(पेज सात की लीड)धिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने फुटपाथी दुकानों व सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए ठेले,

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 16 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के आगमन के पहले फुटपाथी दुकानों पर चला बुलडोजर

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। जिले की बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर बिक्रमगंज नगर प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है। शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने फुटपाथी दुकानों व सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए ठेले,खोमचे और दुकान के आगे बने तंबुओं को हटाया जा रहा है। नगर परिषद बिक्रमगंज के ईओ जमाल अख्तर अंसारी,बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ अल्का कुमारी, स्थानीय पुलिस टीम सहित पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन ने पहले स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भी पूरे नगर में प्रचार प्रसार कराया गया। चेतावनी के बाद भी कई स्थानों पर जब कोई पहल नहीं हुई तो नगर परिषद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया। अभियान से नगर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन आम लोगों ने इसे प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी और नगर की छवि सुधारने की दिशा में सराहनीय कदम बताया। प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन तक पूरे नगर क्षेत्र को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाया जाएगा,ताकि किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का यह दौरा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से जुड़ा हो सकता है,जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। करीब 10 हजार वाहनों के आने की है संभावना विदित हो कि 30 मई को बिक्रमगंज में होनेवाली पीएम की यात्रा सरकारी है। इस दौरान अधिकारियों, राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों की करीब 10 हजार लक्जरी वाहनों के आने की संभावना है। जिस कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। कहते हैं अधिकारी 30 मई को पीएम की संभावित यात्रा निश्चित है। इस दौरान शहर में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। कार्यक्रम में राज्य व केंद्र सरकार के कई आला अफसर, मंत्री, विधायक, राजनेता व अन्य जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना है। अत्यधिक भीड़ व वीआईपी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था प्रभावित न हो सके। इसके लिए सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। त्रिलोकीनाथ, पीजीआरओ, बिक्रमगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।