Weather Impact Rain and Dust Storm Causes Power Outages in Balrampur Nepal Border Area आंधी से आधा दर्जन पोल गिरे, आकाशीय बिजली से बालिका की मौत, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWeather Impact Rain and Dust Storm Causes Power Outages in Balrampur Nepal Border Area

आंधी से आधा दर्जन पोल गिरे, आकाशीय बिजली से बालिका की मौत

Balrampur News - नेपाल सीमा से लगे बलरामपुर के क्षेत्रों में 15 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। हालांकि, तेज धूल भरी आंधी से कई बिजली पोल गिर गए और लगभग 300 गांवों की बिजली गुल हो गई। आकाशीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 16 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
आंधी से आधा दर्जन पोल गिरे, आकाशीय बिजली से बालिका की मौत

मौसम की मार नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में 15 मिनट तक हुई रिमझिम बरसात लोगों के खिले चेहरे बलरामपुर, संवाददाता। जिले के आधे से अधिक इलाके में शुक्रवार दोपहर दो बजे आई तेज धूल भरी आंधी में कई बिजली पोल गिर गए। बिजली के पोल भी टूटकर गिरे हैं, जिससे लगभग 300 गांवों की बिजली गुल हो गई है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में 15 मिनट तक रिमिझम बारिश भी हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हुई है। किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब सदर, गैसड़ी, पचपेड़वा, हर्रैया सतघरवा, जरवा व ललिया क्षेत्र में धूल भरी आंधी आयी।

लगभग आधा घंटे तक तेज हवाएं चलती रहीं। हवा के साथ-साथ तराई क्षेत्र के इलाकों में रिमझिम बरसात शुरू हो गई। हर्रैया क्षेत्र स्थित भटपुरवा गांव में 13 वर्षीय दद्दिन पुत्र रियासत घर के सामने खेल रही थी। आकाशी बिजली गिरने से वह उसके चपेट में आ गई। गंभीर रूप से झुलसी बालिका को सीएचसी भिनगा ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हर्रैया क्षेत्र के भटपुरवा में बिजली पोल टूटकर गिर गया। जिससे लगभग 50 गांव की बिजली गुल हो गई। इसी तरह गिरगिटही गांव में पोल टूटकर गिरने से लगभग 100 गांव की बिजली गुल हुई है। शहर की लाइन भी लगभग तीन घंटे तक बाधित रही। जरवा के बालापुर बाजार, रतनपुर व करैली प्रतापपुर में बिजली के पोल टूटकर गिर गए। इसी तरह हर्रैया के गौरामाफी गांव के पास बिजली पोल टूटकर गिरा है। इसी तरह ललिया में भी बिजली पोल व पेड़ टूटकर गिरे हैं। जरवा में हाई टेंशन तार पर पुराना शीशम का पेड़ गिर गया। हॉलाकि आंधी को देखते हुए बिजली पहले ही बंद कर दी गई थी। हर्रैया फीडर से जुड़े धनौढ़ा, सेमरी, जहानडीह, बरदहवा, मोहनापुर, गुलरिहा हिसामपुर, पूरनपुर, खैरहनिया, टेढ़ीप्रास, अमवा व शिवपुरा में रातभर बिजली गुल रही। ललिया में मुरिहिवा, मोतीपुर, बल्देवनगर, कोड़री, नरायनपुर, बजरडीह, काशीपुर, लखनीपुर, भौरही, किला व सिकटिहिवा सहित लगभग 80 गांवों में बिजली आपूर्ति अभी बाधित है। इसी तरह जरवा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इन मार्गों पर शुक्रवार को तीन घंटे तक वाहनों को आवागमन बाधित रहा। बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मिला लाभ तराई क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर लगभग 15 मिनट तक हुई रिमझिम बरसात से एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। तराई क्षेत्र को हार्ड एरिया के रूप में जाना जाता है। यहां के किसान प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर होकर खेती किसानी करते हैं। इस समय पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण खेतों में खड़ी गन्ना फसल सिंचाई के अभाव में सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। बरसात से गन्ना व सब्जी फसल का लाभ पहुंचा है। किसान राजिराम, मंशाराम, मंगरे, तिलके, निब्बर आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में सिंचाई के साधन नहीं हैं। नहरों से भी सिंचाई नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को हुई बरसात से फसल को काफी राहत मिली है। धूल भरी आंधी ने किया परेशान, गुल रही बिजली बलरामपुर, उतरौला व सादुल्लाह नगर क्षेत्र में धूल भरी आंधी से नगर की बिजली लगभग तीन घंटे बाधित रही। धूल भरी आंधी ने लगभग आधा घंटे तक लोगों को परेशान किया। आम की बागबानी में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर बिजली की आवाजाही ने लोगों को रात भर परेशान कर रखा था। पूरब टोला में दो घंटे तक लाइट गुल थी। टेढ़ी बाजार में भी लगभग तीन घंटे तक बिजली कटी रही। खलवा, पहलवारा, निबकौनी, वीर विनय चौक, मेजर चौराहा, डीएवी इंटर कॉलेज, भंडारखाना, गर्ल्स इंटर कॉलेज, बलुहा, गदुरहवा आदि मोहल्लों में रातभर लाइन ट्रिप करती रही, जिस कारण उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।