घायल बारातियों की हालत खतरे से बाहर
Balrampur News - बलरामपुर में एक शादी की बारात लौटते समय अर्टिगा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए। घायलों में से तीन को इलाज के बाद घर जाने की अनुमति मिली,...

बलरामपुर, संवाददाता। बारातियों से भरी अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आठ घायलों में से तीन को इलाज के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है। दो का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि एक को प्रयागराज भेजा गया है। मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती दो लोगों में एक के पैर की हड्डी का ऑपरेशन किया जाना है तो दूसरे के गले की हड्डी का इलाज। सभी घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई गई है। बुधवार रात इटियाथोक थाना क्षेत्र से बहराइच के लिए बारात गई थी। लौटते समय थाना देहात क्षेत्र अन्तर्गत बौद्ध परिपथ स्थित चकवा गांव के निकट अर्टिगा गाड़ी को ट्रक ने रौंद दिया था, जिसमें पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे।
प्रयागराज निवासी अजय को उनके परिजन रात में ही घर लेकर चले गए थे। भोपाल, विकास व सीताराम का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है। तीनों के सिर में चोटें आई थीं। सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अस्पताल की मशीन खराब होने के कारण डॉ अजय के पैथॉलाजी पर तीनों का नि:शुल्क सीटी स्कैन करवाया था। रेडियोलॉजिस्ट डॉ एके यादव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। डॉ उमेश कुशवाहा ने बताया कि किशोर कुमार के दोनों पैर की हड्डी पैक्चर है। इस नाते से उन्हें मेमोरियल अस्पताल में रोका गया है। राघवराम के गले की हड्डी में फैक्चर है। उनका भी इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।