UP Agra People Canceled Turkey Azerbaijan tickets after they support Pakistan booking for Bangkok भारतीयों ने पाक समर्थन पर कैंसिल करवाए तुर्किये-अजरबैजान के टिकट, इन जगहों की बुकिंग तेज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra People Canceled Turkey Azerbaijan tickets after they support Pakistan booking for Bangkok

भारतीयों ने पाक समर्थन पर कैंसिल करवाए तुर्किये-अजरबैजान के टिकट, इन जगहों की बुकिंग तेज

तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में आने के बाद भारत में इन दोनों देशों को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। इसका असर पर्यटन पर रहा। लोगों ने यहां के टिकट कैंसिल करवाकर अन्य लोकेशन के टिकट बुक करवा लिए हैं।

Srishti Kunj विशेष संवाददाता, आगराFri, 16 May 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
भारतीयों ने पाक समर्थन पर कैंसिल करवाए तुर्किये-अजरबैजान के टिकट, इन जगहों की बुकिंग तेज

तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में आने के बाद भारत में इन दोनों देशों को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। इसका सीधा असर पर्यटन क्षेत्र पर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत से इन दिनों तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा की योजना बना रहे लगभग 15 हजार पर्यटकों में से अब तक करीब 85 फीसदी यानी 10 हजार से अधिक लोगों ने अपनी बुकिंग रद कर दी है। इनमें केवल आगरा से तुर्किये के लिए 1500 और अजरबैजान के लिए 600 लोगों ने बुकिंग कराई थी, जिन्हें अब निरस्त कर दिया गया है। पर्यटकों को विकल्प के रूप में यूरोप, सिंगापुर, बैंकाक और दुबई की यात्राएं सुझाई जा रही हैं। इन स्थलों के लिए नई बुकिंग शुरू हो चुकी है।

तुर्किये लंबे समय से भारतीय पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल रहा है। इसका आधा हिस्सा एशिया में और आधा यूरोप में होने से पर्यटक दोनों ही महाद्वीपीय अनुभवों का आनंद लेते हैं। खासकर कप्पाडोसिया का हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और प्राचीन चट्टानी संरचनाएं पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। इसी तरह अजरबैजान की राजधानी बाकू हाल ही में भारतीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हुआ है। सस्ता और सुविधाजनक होने के कारण युवा वर्ग में इसकी मांग तेज हुई थी।

ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा! पहले प्यार फिर गर्भपात, शादी की तारीख तय कर बॉयफ्रेंड फरार

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के उत्तर भारत चेयरमैन सुनील गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था समेत ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ट्रेवल एजेंटों को इन दोनों देशों की बुकिंग न लेने के निर्देश दिए हैं। ली पेसेज टू इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजेश शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को अब अन्य अंतरराष्ट्रीय विकल्पों की ओर मोड़ा जा रहा है।

20 करोड़ का पर्यटन

आगरा से तुर्किये के लिए पैकेज की बुकिंग के कारण यूरोप के देश को बीते साल 20 करोड़ का लाभ मिला। प्रत्येक पर्यटक से एक लाख रुपये का कारोबार मिलने की स्थिति में दो हजार पर्यटकों से यह राशि आएगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगता है कि यह राशि न्यूनतम स्तर पर आ जाएगी। अजरबैजान जाने वाले पर्यटकों की भी लगभग यही स्थिति रहेगी।

नहीं जाना चाहते वहां

ट्रैवल एंड टूअर कॉर्डिनेटर, प्रशांत खेड़ा ने इस बारे में बताया कि बीते कुछ साल में तुर्किये और अजरबैजान के लिए पर्यटन बढ़ा था। यह डेस्टीनेशन लोकप्रिय होने लगे थे। इनके भारत विरोधी रवैये के कारण पुरानी बुकिंग निरस्त हो रही हैं।