Sourav Ganguly MS Dhoni Virat Kohli or Rohit Sharma under whose captaincy most players Test debuted See List Here विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं...इन दो खिलाड़ियों की कप्तानी में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट डेब्यू; देखें लिस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav Ganguly MS Dhoni Virat Kohli or Rohit Sharma under whose captaincy most players Test debuted See List Here

विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं...इन दो खिलाड़ियों की कप्तानी में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट डेब्यू; देखें लिस्ट

विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां क्रमश: 13 और 11 ही खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, वहीं सौरव गांगुली की कप्तानी में 19 तो एमएस धोनी की कप्तानी में 25 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं...इन दो खिलाड़ियों की कप्तानी में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट डेब्यू; देखें लिस्ट

टेस्ट डेब्यू हर खिलाड़ी के लिए खास होता है, अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही अधिकतर भारतीयों का टारगेट देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना होता है। ऐसे में जिस कप्तान के अंडर वह डेब्यू करते हैं वह उनके लिए खास हो जाता है। आज हम आपके लिए उन कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किए हैं। बता दें, इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कप्तान काफी पीछे हैं। जी हां, लिस्ट में धोनी नंबर-1 तो दूसरे पायदान पर कोलकाता के प्रिंस सौरव गांगुली है। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-

1) सौरव गांगुली [2000-2005]; (19 खिलाड़ी)

हेमांग बदानी, साईराज बहुतुले, संजय बांगर, आकाश चोपड़ा, शिव सुंदर दास, दीप दासगुप्ता, समीर दिघे, सबा करीम, जहीर खान, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, अजय रात्रा, राहुल सांघवी, वीरेंद्र सहवाग, इकबाल सिद्दीकी, टीनू योहन्नान, लक्ष्मीपति बालाजी, विजय दहिया, सरनदीप सिंह

2) राहुल द्रविड़: [2003 - 2007]; (11 खिलाड़ी)

पीयूष चावला, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, मुनाफ पटेल, रमेश पोवार, आरपी सिंह, विक्रम सिंह, श्रीसंत, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा

3) एमएस धोनी: [2008 - 2014]: (25 खिलाड़ी)

अमित मिश्रा, मुरली विजय, प्रज्ञान ओझा, बद्रीनाथ, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट, विराट कोहली, प्रवीण कुमार, अभिनव मुकुंद, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, वरुण एरोन, विनय कुमार, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, पंकज सिंह, केएल राहुल

4) विराट कोहली: [2014 - 2022]; (13 खिलाड़ी)

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, नमन ओझा, हनुमा विहारी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, शाहबाज़ नदीम

6) रोहित शर्मा: [2022 - 2024]; (11 खिलाड़ी)

आकाश दीप, श्रीकर भरत, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |