कीटनाशक निगलने से युवक की इलाज के दौरान मौत
Unnao News - उन्नाव के कुददूखेड़ा गांव में एक युवक कीटनाशक निगलने से मर गया। उसकी पत्नी से विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक ने पहले...

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुददूखेड़ा गांव के रहने वाले युवक की मंगलवार रात कीटनाशक निगलने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर निगलने से मौत की पुष्टि हुई है। जांच के लिए डॉक्टर से विसरा सुरक्षित कराया गया है। परिजनों के कहना है कि पत्नी से विवाद होने की वजह से परेशान होने पर घटना को अंजाम दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र मगरवारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुददूखेड़ा गांव के रहने वाले तीन वर्षीय दिनेश मजदूरी करता था। मंगलवार रात काम से लौटने के बाद उसने घर में रखा कीटनाशक निगल लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। तब परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। हैलट ले जाते समय देर रात रास्ते में उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बड़े भाई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक दिनेश का पत्नी सुनीता से 8 मई को विवाद हुआ था। अगले दिन सुनीता की सूचना पर उसके पिता और भाई ने दिनेश से मारपीट की थी। उसके बाद सुनीता अपनी बेटी राधिका को लेकर अपने मायके गंगाघाट कोतवाली के छुट्टनपुरवा गांव चली गई थी। सुरेश ने बताया कि भाई ने अपने साथ हुई मारपीट शिकायत पुलिस में की थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।