Court Dismisses Police Allegations in Unnao Land Dispute Case रिसोर्ट में कब्जेदारी के मामले में पुलिस को मिली क्लीन चिट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCourt Dismisses Police Allegations in Unnao Land Dispute Case

रिसोर्ट में कब्जेदारी के मामले में पुलिस को मिली क्लीन चिट

Unnao News - उन्नाव में स्कूल की भूमि पर बने रिसोर्ट में कब्जे के विवाद में कोर्ट ने सुशील शुक्ला द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप को नकार दिया। सुशील ने उच्च न्यायालय में रिट दायर की थी, जिसे कोर्ट ने डिस्पोज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
रिसोर्ट में कब्जेदारी के मामले में पुलिस को मिली क्लीन चिट

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित ललऊखेड़ा चौकी अंतर्गत स्कूल की भूमि पर बने रिसोर्ट में कब्जे के विवाद मामले में सुशील शुक्ला से पुलिस पर ताला बंद कराने के लिए लगाए गए आरोप को कोर्ट ने नकारते हुए वाद समाप्त कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित कमलापति इंटर कॉलेज की गाटा संख्या 3831 मिलजुमला भूमि को केयर टेकर सुशील शुक्ल से अवैध रूप से कूटरचित अभिलेखों के सहारे कई लोगों को भूमि का एग्रीमेंट कर दिया गया था। प्रबंधक से सुशील के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला सदर कोतवाली में दर्ज किया गया था।

सुशील से लगातार भूमि पर कब्जे का प्रयास एग्रीमेंट करने वाले लोगों को साथ लेकर किया जाता रहा। कब्जे में सफलता न मिलती देख सुशील ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उच्च न्यायालय की डबल बेंच में पुलिस पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए रिट दायर की थी। कोर्ट ने एसपी को तत्कालीन कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र को हटाकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए थे। 12 मई को न्यायमूर्ति एआर मसूदी तथा एके श्रीवास्तव की डबल बेंच में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस पर लगाए गए आरोप को नकारते हुए रिट को डिस्पोज कर दिया। कोर्ट ने सुशील के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य दर्ज मामले में सिविल कोर्ट में शीघ्र सुनवाई के भी निर्देश दिए। भूमि कब्जेदारी का यह था पूरा मामला हाईवे स्थित कमलापति इंटर कॉलेज की गाटा संख्या 3831 पर कब्जे की फिराक में सुशील के मंसूबों पर पानी फिर गया है। कॉलेज प्रबंधक सुरेंद्र कुमार बाजपेई ने सुशील व प्रभात शुक्ला को केयर टेकर के रूप में भूमि की देखरेख के लिए लाइसेंस पत्र दिया था। मगर सुशील ने गुपचुप तरीके से गाटा संख्या 3831 पर निर्माण कर कई लोगों को चोरी छुपे भूमि का एग्रीमेंट भी कर करीब 2 करोड़ रुपये वसूल ली गई। प्रबंधक को जानकारी होने पर सुशील के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था। वही स्कूल की भूमि पर बने भवन पर सुशील से कब्जा करने का प्रयास किया गया। स्कूल प्रबंधक ने भूमि पर कब्जे के प्रयास दौरान सुशील व उनके सहयोगियों से गाली गलौज पत्थरबाजी व मारपीट कर प्रबंधकीय अभिलेख उठा ले जाने का भी आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।