Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Traps constables with surname Verma builds relationships in hotel fake constable rapes a dozen women constables

एक दर्जन सिपाहियों से होटल में बनाया संबंध, निशाने पर वर्मा सरनेम वाली महिलाएं, फर्जी सिपाही के गजब कारनामें

बरेली में मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी सिपाही राजन वर्मा के कई कारनामें सामने आए हैं। राजन वर्मा ने करीब एक दर्जन महिला सिपाहियों को फंसाकर होटल में लेकर जाता और उनके साथ संबंध बनाया है। उसके निशाने पर वर्मा सरनेम वाली महिला सिपाही रहती थीं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 10:34 AM
share Share

बरेली में मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी सिपाही राजन वर्मा के कई कारनामें सामने आए हैं। राजन वर्मा ने करीब एक दर्जन महिला सिपाहियों को फंसाकर होटल में लेकर जाता और उनके साथ संबंध बनाया है। उसके निशाने पर वर्मा सरनेम वाली महिला सिपाही रहती थीं। महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल कर एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम वसूल की है। कुछ सिपाहियों को उसने जमीन दिलाने का झांसा देकर ठगी की। इन मामलों में उसके खिलाफ मुरादाबाद, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और कोतवाली बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। खुद को एडीजी लखनऊ ऑफिस में तैनाती बताकर झांसा देता था।

राजन वर्मा किसी भी महिला सिपाही की नेमप्लेट पर वर्मा उपनाम देखकर उन्हें टारगेट बनाने का प्लान करता था। नेमप्लेट पर पड़ा पीएनओ नंबर देखकर वह पुलिस की वेबसाइट से उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेता था। इसके बाद वह उनसे जाति के नाम पर नजदीकी बढ़ाता था और खुद को अविवाहित बताकर प्रेमजाल में फंसा लेता था।

ये भी पढ़े:प्रेमजाल में फंसाकर 5 महिला कांस्टेबलों से रेप फिर ठगी, फर्जी सिपाही गिरफ्तार

फर्जी सिपाही राजन वर्मा पहले एसओजी के एक सिपाही की ठगी का शिकार हुआ और उसके साथ रहने के दौरान पुलिसिंग के गुर सीखकर शातिर ठग बन गया। वह खुद को डीजीपी-एडीजी ऑफिस में तैनाती बताकर ठगी का शिकार बनाता था। ठगी से रकम आनी शुरू हुई तो वह अय्याशी में पड़ गया और जुआ में 1.70 करोड़ रुपये उड़ा दिए। वह महंगे होटलों में रुकने और लग्जरी लाइफ जीने का भी शौकीन हो गया।

राजन वर्मा खीरी कोतवाली के मिदनिया गढ़ी का निवासी है। बरेली में उसने एक महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर फंसाया और लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर 6.30 लाख ठग लेने के बाद हुई शिकायत पर उसकी पोल खुली है।

पेठा कारोबारी से बना फर्जी सिपाही

राजन वर्मा पहले खुद ठगी का शिकार हुआ। पूछताछ के दौरान राजन ने बताया कि लखीमपुर खीरी में उसने पेठा फैक्ट्री लगाई थी और माल अयोध्या सप्लाई करता था। अयोध्या में उसकी मुलाकात एसओजी के सिपाही सुनील गुप्ता से हुई। सुनील ने पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर उससे पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद सुनील उसे सिपाही की वर्दी पहनाकर अपने साथ रखने लगा। दो-तीन महीने उसने राजन को वेतन के रूप में रुपये भी दिए। सुनील के साथ ही पुलिस लाइन में रहने के दौरान वह पुलिस की कार्यशैली से वाकिफ हो गया।

नौकरी न लगने पर उसने सुनील के खिलाफ अयोध्या पुलिस से शिकायत की तो कुछ रकम वापस मिल गई और इसके बाद वह खुद ठगी करने लगा। ठगी की रकम आनी शुरू हुई तो राजन वर्मा ने अय्याशी शुरू कर दी। उसने 1.70 करोड़ रुपये जुआ में उड़ा दिए। एक सिपाही के दस्तावेजों पर लोन लेकर उसने एमजी हैक्टर कार खरीदी। उसके पास दो अन्य कार और एक रेसर बाइक भी है। इसके अलावा उसने लखनऊ में कुछ प्लॉट भी खरीदे हैं और बैंक बैलेंस भी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

एक सिपाही से कर चुका है शादी

एक महिला सिपाही ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की तो उसने शादी कर ली। मगर जब इसकी पोल खुली तो उसने छोड़ दिया लेकिन इसने उसे भी अपनी ठगी में शामिल कर लिया। इन दिनों वह लखनऊ में तैनात है और सस्पेंड चल रही है।

कब-कब कहां दर्ज हुए केस

●24 अप्रैल 2021 को राजन वर्मा को मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। यह रिपोर्ट एसआई कपिल कुमार ने दर्ज कराई थी।

●श्रावस्ती के थाना भिंगा में 13 मार्च 2022 को महिला सिपाही वीनस वर्मा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप था कि राजन ने खुद को सजातीय सिपाही बताकर नजदीकी बढ़ाई और लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर लोन कराकर साढ़े सात लाख ठग लिए।

●लखीमपुर खीरी के थाना मितौली में 13 नवंबर 2022 को बाराबंकी गायत्री वर्मा नाम की सिपाही ने उसके खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। डीजीपी कार्यालय में अपनी तैनाती बताकर पुलिसकर्मियों को सस्ते प्लॉट दिलाने के नाम पर फंसाया। प्लॉट दिखाकर मेंबरशिप के नाम पर उनसे आठ लाख अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

●खीरी के थाना मितौली में 15 नवंबर 2022 को राजन वर्मा और उसकी सिपाही पत्नी को महिला सिपाही गायत्री वर्मा से ठगी में गिरफ्तार करके जेल भेजा।

●कोतवाली में 13 जुलाई को महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दस्तावेज लेकर करीब 30 लाख का लोन लेने के आरोप में दर्ज कराई। इस मामले में ही पुलिस ने इस बार पकड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें