सुलतानपुर-उपकरण चिह्नांकन एवं मेडिकल कैंप लगा
Sultanpur News - सुलतानपुर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने उपकरण चिह्नांकन एवं मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया। 49 दिव्यांगजन लाभार्थियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 19 को दिव्यांग प्रमाणपत्र और 30 को आवश्यक...

सुलतानपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर गुरुवार को अखण्डनगर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से उपकरण चिह्नांकन एवं मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सहायता के लिए आवश्यक उपकरणों की पहचान करना और उन्हें प्रमाणित करना था। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेत्र सर्जन डॉ. हरेंद्र देव और आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. धनंजय वर्मा की चिकित्सकीय टीम ने मिलकर 49 दिव्यांगजन लाभार्थियों का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत 19 लोगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किया गया,जबकि 30 लाभार्थियों को आवश्यक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद मिश्रा और कनिष्ठ सहायक आरके वर्मा ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।
यहां स्पेशल एजुकेटर अभयराज वर्मा, दिनेश वर्मा, संदीप कुमार और मनोज कुमार व दिव्यांगजन और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।