समारोह में दादा-दादी, नाना-नानी को किया गया सम्मानित
घाटशिला के बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 126 दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए। प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने कार्यक्रम...

घाटशिला, संवाददाता। बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला विद्यालय में शनिवार को दादा-दादी नाना एवं नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 126 दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए, साथ में भैया-बहन भी सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष भिखारी सिंह रविंद्र नाथ दास, झुनू रानी दास, पुष्पा रानी दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंध कार्य समिति के सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल समिति सदस्य राजा कर्मकार, अभिभावक प्रतिनिधि उदय शंकर प्रसाद, प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली इन सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया तथा वंदना के चित्रों पर एवं अहिल्याबाई होलकर जी के चित्रों पर पुष्पाअर्चन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम को संचालित करने वाली विद्यालय के वरिष्ठ आचार्या छंदा मुखर्जी ने संचालित किया। भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए दादा-दादी नाना-नानी के सम्मान में स्वागत गान एवं गीतों से नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की विशेषता विद्या भारती कार्य योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम को इसकी विशेषता विद्यालय के प्रधानाचार्य लखनलाल करमाली ने बताया उसके पश्चात भैया-बहनों ने अपने-अपने दादाजी नानाजी नानी जी दादी मां को रोड़ी चंदन लगाकर पूजन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष भिखारी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में इस तरह चल रहे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में इस तरह का कार्यक्रम को करके समाज के लोगों को सम्मान देने का कार्य करती है तथा विद्या भारती के लक्ष्य के अनुसार यह विद्यालय आगे की ओर अग्रेसर हो रहा है और समाज में पश्चिमी सभ्यता में जो चल रही है, उसे मिटाने का कार्य यह कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।