नाइट गार्ड की हत्या में सहकर्मी से हुई पूछताछ
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क में नाइट गार्ड महेंद्र रवानी की हत्या के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। CCTV फुटेज में एक व्यक्ति पत्थर उठाते हुए दिखा...

पुटकी, प्रतिनिधि । केंदुआडीह थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क स्थित बजरंगबली चबूतरे पर गुरुवार की देर रात हुई नाइट गार्ड महेंद्र रवानी की हत्या मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। चर्चा है कि बसेरिया जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति पत्थर उठाते दिख रहा है। संभावना है कि जिस पत्थर से नाईट गार्ड की हत्या की गई वह पत्थर बसेरिया जाने वाले रास्ते पर गिरा होगा। जांच के सिलसिले में पुलिस ने मृतक के सहकर्मी उपेंद्र चौरसिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
मृतक के पुत्र राजा कुमार ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।