Demands to Relocate Transformer for Public Safety in Tanda Dadiyal Road Widening सड़क किनारे रखे टीएफ को हटवाने की मांग, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDemands to Relocate Transformer for Public Safety in Tanda Dadiyal Road Widening

सड़क किनारे रखे टीएफ को हटवाने की मांग

Rampur News - टांडा दड़ियाल में सड़क चौड़ीकरण के दौरान, मीना बाजार जाने वाले रास्ते पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर जनहित की सुरक्षा के लिए हटाने की मांग की गई है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे रखे टीएफ को हटवाने की मांग

सड़क चौड़ीकरण में टांडा दड़ियाल मॉर्ग से मीना बाजार को जाने बाले रास्ते के किनारें पर रखा बिजलीं का ट्रांसफार्मर जनहित की सुरक्षा को देखते हुए हटवाए जाने की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि ने मांग की है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में व्यापार मंडल की टीम ने एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि आबादी के बीच सड़क किनारें एक बिजलीं का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उसे हटवाने की मांग की इसके अलावा आंधी में गिरे पीडब्ल्यूडी के साइन बोर्ड को लगबाने की मांग की गई।

नगर के निकटवर्ती गांव बादली से लेकर गांव मोहनपुरा तक तेज गति से चलने बाले वाहनों पर अंकुश लगाया जाय, जिससे हादसों पर अंकुश लग सके। ज्ञापन देने बालो में मोहम्मद शकील, अब्दुल समद, आशीष कुमार वर्मा, हाजी मुशर्रफ अली, सलीम कसगर, अहमद नवी सैफ़ी, हाजी रियासत अली आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।