सड़क किनारे रखे टीएफ को हटवाने की मांग
Rampur News - टांडा दड़ियाल में सड़क चौड़ीकरण के दौरान, मीना बाजार जाने वाले रास्ते पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर जनहित की सुरक्षा के लिए हटाने की मांग की गई है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन...

सड़क चौड़ीकरण में टांडा दड़ियाल मॉर्ग से मीना बाजार को जाने बाले रास्ते के किनारें पर रखा बिजलीं का ट्रांसफार्मर जनहित की सुरक्षा को देखते हुए हटवाए जाने की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि ने मांग की है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में व्यापार मंडल की टीम ने एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि आबादी के बीच सड़क किनारें एक बिजलीं का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उसे हटवाने की मांग की इसके अलावा आंधी में गिरे पीडब्ल्यूडी के साइन बोर्ड को लगबाने की मांग की गई।
नगर के निकटवर्ती गांव बादली से लेकर गांव मोहनपुरा तक तेज गति से चलने बाले वाहनों पर अंकुश लगाया जाय, जिससे हादसों पर अंकुश लग सके। ज्ञापन देने बालो में मोहम्मद शकील, अब्दुल समद, आशीष कुमार वर्मा, हाजी मुशर्रफ अली, सलीम कसगर, अहमद नवी सैफ़ी, हाजी रियासत अली आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।