शिखरजी तथा आसपास में शिक्षा का जगा रही अलख
श्री सम्मेद शिखरजी विकास समिति ने पारस विद्या योजना के अंतर्गत 34 विद्यालयों में 42 शिक्षकों को शिक्षा प्रदान की। पिछले 5 दिनों में अहमदाबाद के प्रशिक्षकों ने विशेष प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ग्रामीणों...

पीरटांड़। श्री सम्मेद शिखरजी विकास समिति उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन द्वारा संचालित पारस विद्या योजना के तहत शिखरजी तथा आसपास के क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रही है। संस्था द्वारा क्षेत्र के 34 विद्यालयों में 42 शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। सभी शिक्षकों को समय समय पर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। पिछले 5 दिनों से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अहमदाबाद के विशेष प्रशिक्षक पीनाक्षी बड़ौदरिया एवं वैभव पारीख के द्वारा सभी शिक्षकों को 5 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षकों के सहायता से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिखरजी की विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक एवं स्वच्छता समिति के पदाधिकारी, बाजार सेवा समिति के पदाधिकारी, महावीर सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री शिखर जी स्वच्छता समिति द्वारा समिति कार्यालय में प्रशिक्षकों को तिलक लगाकर तथा श्रीफल व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैलाश प्रसाद अग्रवाल, तेज नारायण महतो, झरीलाल महतो, भरत साहू, सुमन सिन्हा, प्रभाष जैन, संजीव जैन, मनोज अग्रवाल, प्रीतम महतो, टेरेसा टोपनो तथा चिरकी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता देवी, विद्याभूषण मिश्रा, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।