सांसद ने अवैध डंपरों को रोकने की मांग उठाई
Rampur News - रामपुर के सांसद ने गांव सहरिया जवाहर में कहा कि जिले में गैर कानूनी डंपर चल रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी से इन्हें रोकने की मांग की है ताकि लोगों की जानें न जाएं। सांसद ने हाल ही में हुए एक...

रामपुर के सांसद ने तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर गैर कानूनी तरीके से डम्पर चल रहे है। जिन्हें रुकबाने के लिए वह जिलाधिकारी और एसपी से इन्हें रुकबाने की गुजारिश करेंगे। जिससे कि डंपरों द्वारा किये जा रहें हादसे में लोगों की बिना बे बजह जान न जाये, लोगों का खून सड़को पर न बहें। लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा। उन्होंने यह आवाज पार्लिमेंट में भी उठाई है। सांसद शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव सहरिया जवाहर पहुंचे, वहां पर लोगों ने रोष प्रकट किया कि क्षेत्र में डंपरों से हादसे दर हादसे बढ़ते जा रहें है।
इस पर सांसद ने शुक्रवार की रात हुए लालपुर नंगलिया कासम गंज हादसे में दो लोगों को जान जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात को हादसे के दौरान डम्पर चालक पहले भी तीन लोगों को मारकर आया है। डीएम , एसपी से गैर कानूनी तरीके से चल डंपरों को तत्काल रोकने की मांग करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह अदालत जाएंगे। वह कोशिश करेंगे कि अदालत के जरिये डंपरों को रोका जाय। वह बच्चों, नोजवानो, किसानों, बुजुर्गों का खून सड़को पर बहते हुए नहीं देख सकतें। उन्होंने कहा कि यह लावारिश जनपद नहीं है। ऐसा नहीं कि कोई कहने और सुनने बाला नहीं है। वह जनपद के अपने लोगों के साथ है। डंपरों को रुकबाने की कोशिश करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह डंपरों के टायर पंचर करने को लोगो से कहेंगे, जिससे गैर कानूनी खनन का काम नहीं हो और लोगों की जाने नहीं जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।