दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज
महिषी थाना क्षेत्र के महिसरहो गांव की बहू लक्ष्मी ने अपने पति, सास और दो देवरों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शादी के बाद से दहेज में नगद और मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। पूर्त्ति न होने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 18 May 2025 05:12 AM

महिषी। महिषी थाना क्षेत्र के महिसरहो गांव की बहू व आरापट्टी गांव की बेटी लक्ष्मी ने अपने पति, सास सहित दो देवरों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते केस दर्ज कराया है। आवेदिका ने कहा शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के रूप में नगदी व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। पूर्त्ति नहीं होने पर करीब 3 दिन पूर्व उसके शरीर पर कई जगह दाग दिए जाने का आरोप लगाते थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।