Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi bhabhi reached police post to stop devar Marriage the inspector was surprised to hear the reason

देवर की शादी रोकने के लिए भाभी पहुंची पुलिस चौकी, बातें सुनकर दारोगा भी हैरान

वाराणसी में एक अजब मामला सामने आया है। यहां भाभी ने देवर की शादी रुकवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। भाभी की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान है। लेकिन कुछ कर नहीं पा रही है। पंचायत भी हुई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, चिरईगांव (वाराणसी)Wed, 25 Oct 2023 09:13 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां देवर की शादी रोकने के लिए भाभी ने पुलिस चौकी में गुहार लगाई है। भाभी की बातें सुनकर पुलिस हैरान रह गई। देवर को पुलिस चौकी बुलाया गया। कोई हल निकलने पर बिरादरी के लोगों को बुलाकर पंचायत कराई गई। इसके बाद भी भाभी की समस्या का हल नहीं हुआ। दारोगा ने थाने पर तहरीर देकर शिकायत करने बात कहते हुए देवर को छोड़ दिया और भाभी को रिपोर्ट दर्ज कराकर आने को बोल दिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि भाभी ने देवर की शादी कहीं होने पर कुछ भी कर लेने की धमकी भी दी है।

चौबेपुर के गांव का मामला बुधवार को सामने आया। यहां की एक शादीशुदा महिला जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर पहुंची। उसने चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। तभी से पति उसके पास नहीं आया। इस दौरान देवर ने शादी करने का आश्वासन दिया और उसके साथ पति की तरह रहा। इससे उसे एक लड़की भी हुई। 

इधर कुछ दिनों से देवर ने कहीं शादी तय कर ली है। भाभी ने आरोप लगाया कि मुझसे शादी के लिए देवर एक लाख रुपया और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा है। महिला के इनकार करने पर ही उसने दूसरी शादी चन्दौली में तय कर ली है। 

भाभी की शिकायत पर चौकी प्रभारी ने देवर को चौकी बुलाया। बिरादरी के एक दर्जन लोग भी जुटे। दिन भर पंचायत चलती रही। लेकिन कोई हल नहीं निकला। बताया जाता है कि देवर को शाम में ही शादी करने जाना था। उसने चौकी प्रभारी को प्रभावित कर लिया और चला गया। चौकी प्रभारी ने महिला को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है। 

इस बाबत चौकी प्रभारी से बात की गई तो बताया कि दोनों पक्ष आये थे। मैं किसी को रोक नहीं सकता। मुकदमा कायम होने के बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें