Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Static Magistrate caught doing board exam duty in drunken state

नशे की हालत में एग्जाम ड्यूटी करते पकड़े गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम ने लिया ऐक्शन

उरई में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट नशे की हालत में मिले। जानकारी होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची एसडीएम ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट ब्लाक कोंच में कार्यरत सचिव हेमंत कुमार को कोतवाली पुलिस के सौंप दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, उरईMon, 3 March 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में एग्जाम ड्यूटी करते पकड़े गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम ने लिया ऐक्शन

यूपी के उरई में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट नशे की हालत में मिले और केंद्र व्यवस्थापक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची एसडीएम ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट ब्लाक कोंच में कार्यरत सचिव हेमंत कुमार को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

ये मामला कोंच क्षेत्र का है। जहां सोमवार को सुबह की पाली में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का गणित और जीवन विज्ञान का पेपर था। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम से पेपर निकाले जाने की तैयारी चल रही थी। केन्द्र व्यवस्थापक आभा तिवारी ने ड्यूटी पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार को स्ट्रांग रूम चलने को कहा। लेकिन उनके लड़खड़ाते कदमों से हैरत में पड़ीं तब केन्द्र व्यवस्थापक ने तत्काल एक्शन लिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर तत्काल उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह परीक्षा केंद्र पहुंची और कोतवाली पुलिस को बुला कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सुपुर्द किया।

पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया तो ब्लाक कोंच में सचिव के पद पर तैनात हेमंत कुमार स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। मेडिकल परीक्षण में डाक्टर ने हेमंत कुमार की रिपोर्ट में मुंह से एल्कोहल की बदबू आने की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट पुलिस को भेज दी है। रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन ने नशेबाज स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया है। और विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:अब यूपी में भी महिलाओं को पैसे वाली स्कीम, सपा ने अभी से किया 2027 का वादा

इस मामले में एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नशे में होने की सूचना कंट्रोल रूम से दी गई थी। पुलिस को मेडिकल परीक्षण कराने को कहा गया है। मेडिकल रिपोर्ट जिलाधिकारी और जिला विधालय निरीक्षक को भेज दी गई है। सचिव पद पर कार्यरत स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।