ढलान पर खड़ा ट्रक बाइक व दीवार से जा टकराया, तीन घायल
Sonbhadra News - रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के चाचा कालोनी के पास ढलान पर खड़ा

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के चाचा कालोनी के पास ढलान पर खड़ा ट्रक अचानक आगे बढ़ते हुए एक बाइक व एक ट्रक में धक्का मारते हुए घर में घुस गया। इससे घर की दीवार गिरने से एक महिला तथा बाइक में धक्का लगने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। वहीं दीवार से टकराने केबाद ट्रक के केबिल में आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद लंबा जाम लग गया।
रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 8 बजे राख लदी एक ट्रक चाचा कॉलोनी के आगे ढाल पर खड़ी करके कहीं गया था, इस दौरान वाहन अचानक बगैर चालक के ही आगे बढ़ने लगा और उसने सामने से आ रही एक ट्रक एक बाइक और एक खड़ी ट्रक में धक्का मारकर धरिकार मोहल्ला के एक घर में धक्का मार दिया जिस घर की दीवार टूट गई और घर के अंदर एक महिला 19 वर्षीय रेखा देवी पत्नी अरविंद घायल हो गई। वहीं बाइक में धक्का लगने से उस पर सवार दंपति 30 वर्षीय हिमांशु पांडेय और उनकी पत्नी 27 वर्षीय अनामिका पांडेय निवासी हिंडालको कालोनी भी घायल हो गए। घर में धक्का मारने के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और मोहल्ले के लोगों ने बाल्टी बाल्टी पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर हिंडाल्को का फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया था, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर लगे जाम को भी समाप्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।