Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBicycle Theft in Chail Market Local Resident Reports Incident
बाजार से युवक की साइकिल चोरी
Kausambi News - चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव के निवासी संजू सरोज शुक्रवार को कपड़े खरीदने चायल बाजार आए थे। उन्होंने अपनी साइकिल दुकान के बाहर खड़ी की, लेकिन जब वह वापस आए, तो साइकिल गायब थी। संजू ने साइकिल की...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 4 April 2025 04:04 PM

चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी संजू सरोज शुक्रवार को साइकिल से कपड़ा खरीदने के लिए पिपरी थाने के चायल बाजार आया था। वह साइकिल को दुकान के बाहर खड़ी कर कपड़े खरीदने अंदर चला गया। इसी दौरान उसकी साइकिल किसी ने पार कर दिया। कुछ देर के बाद साइकिल नदारद देख युवक के होश उड़ गए। उसने बाजार में साइकिल की काफी खोजबीन की। सुराग न लगने से निराश होकर उसने पुलिस चौकी चायल जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।