कार के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
Sonbhadra News - सोमवार की रात सोनभद्र के हिन्दुआरी गांव के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। जितेन्द्र प्रताप सिंह और उनका भतीजा कार्तिकेय केकराही से लौट रहे थे, जब एक कार ने उन्हें धक्का...

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी गांव के समीप राबर्ट्सगंज-मिर्जापुर मार्ग पर सोमवार की रात कार के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वे राबर्ट्सगंज के केकराही से हिन्दुआरी की तरफ आ रहे थे। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी गांव निवासी 40 वर्षीय जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पकड़ू सिंह अपने लगभग ढाई साल के भतीजे कार्तिकेय को बाइक से लेकर सोमवार की देर शाम केकराही की तरफ गए थे। रात में वे उसे लेकर वापस अपने घर हिन्दुआरी लौट रहे थे। जैसे ही वे हिन्दुआरी के समीप हिन्दुआरी-मिर्जापुर मार्ग पर पहुंचे, इसी दौरा एक वाहन को ओवरटेक करते हुए कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को धक्का मार दिया।
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर दोनों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। उधर घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।