पिता ने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज की रिपोर्ट दर्ज कराई
Moradabad News - नगर के मोहल्ला अंसारियान निवासी मोहम्मद हनीफ ने अपने 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुनेद की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जुनेद 11 मई की शाम से लापता है। परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई...

नगर के मोहल्ला अंसारियान निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र भोले हुसैन ने कोतवाली में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज को तहरीर दी है। बारह मई को कोतवाली में दी गई तहरीर में मोहम्मद हनीफ ने कहा है कि उनका 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुनेद 11 मई शाम 8 से घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने मिलने वालों में और रिश्तेदारी में सभी जगह पता कर लिया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका, इसी को लेकर गुमशुदगी दर्ज को तहरीर दी है, अभी तक कोई भी पता नहीं लग सका है, गुमशुदा युवक के पिता ने बताया कि इसी वर्ष सहसपुर के एक इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।