कांग्रेस सांसद पर आरोप तय, 28 मई को होगी गवाही
Sitapur News - सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म के आरोप तय कर दिए गए हैं। महिला के द्वारा 17 जनवरी को लगाए गए आरोपों के बाद सांसद को पुलिस ने 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट ने सांसद को...

सीतापुर, संवाददाता। एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर आरोप तय कर दिये। जिस पर सांसद ने हाईकोर्ट में दिये गये प्रत्यावेदन का हवाला दिया, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। आरोप तय होने के बाद इस मामले में 28 मई को गवाही होगी। शुक्रवार को महिला पक्ष के अधिवक्ता ने आरोप पत्र दाखिल किये। जिसके बाद एमपी-एमएलए के न्यायाधीश दिनेश नागर ने सांसद पर आरोप तय कर दिये। बताते चलें कि 17 जनवरी को एक महिला ने सांसद राकेश राठौर पर संगीन आरोप लगाये थे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 30 जनवरी को सांसद को गिरफ्तार कर लिया था।
सांसद ने लोअर कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर थी, लेकिन कोर्ट ने सांसद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। ऐसे में हाईकोर्ट ने सांसद को जमानत दी थी। जिस पर अभी वह बाहर हैं। कोर्ट द्वारा आरोप तय करने के बाद 28 मई को गवाही हो सकती है। ऐसे में लोगों में मामले को लेकर फिर उत्सुकता बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।