Severe Traffic Jam in Ahmedabad Market Due to Encroachment अमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSevere Traffic Jam in Ahmedabad Market Due to Encroachment

अमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारण

अमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारण अमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारणअमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारणअमदाबाद बाजार में अतिक्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
अमदाबाद बाजार में अतिक्रमण बना जाम का कारण

अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार में प्रतिदिन जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे खरीदारों के साथ-साथ दुकानदार भी बेहद परेशान हो रहे हैं। जाम का मुख्य कारण बाजार में बढ़ता अतिक्रमण है। मालूम हो कि मुख्य मार्ग पर छोटे-छोटे दुकानदार दुकानें लगाकर व्यापार कर रहे हैं। इसके साथ ही दिन के चार बजे के बाद फुटकर दुकानदार ठेला लगाकर अपनी दुकान के आगे बेंच लगाते हैं। जिससे सड़कें चौड़ाई शुक्र जाती है। जबकि यह मुख्य मार्ग है। इसका परिणाम यह है कि हर दिन कई घंटों तक जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताई थी कि एक टीम गठित कर अमदाबाद बाजार का मापी कार्य कराया जाएगा और जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा। उसे हटाया जाएगा। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।