Thieves Strike Again in Dhanari 70 000 Rupees Stolen in Arthl Village नकब लगाकर घर से 70 हजार नकद और कीमती सामान चोरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThieves Strike Again in Dhanari 70 000 Rupees Stolen in Arthl Village

नकब लगाकर घर से 70 हजार नकद और कीमती सामान चोरी

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर 70 हजार रुपये नकद और कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय परिवार घर के आंगन में सो रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
नकब लगाकर घर से 70 हजार नकद और कीमती सामान चोरी

धनारी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के आर्थल गांव का है, जहां गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे नकब लगाकर 70 हजार रुपये नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव निवासी ऋषिपाल अपने परिवार के साथ गर्मी के चलते घर के आंगन में सो रहे थे। तड़के करीब चार बजे जब उनकी पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची, तो पीछे की दीवार में नकब देख उसके होश उड़ गए।

शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। ऋषिपाल ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद, 20 किलो पीतल के बर्तन और कपड़े चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।