नकब लगाकर घर से 70 हजार नकद और कीमती सामान चोरी
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर 70 हजार रुपये नकद और कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय परिवार घर के आंगन में सो रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन...

धनारी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के आर्थल गांव का है, जहां गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे नकब लगाकर 70 हजार रुपये नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव निवासी ऋषिपाल अपने परिवार के साथ गर्मी के चलते घर के आंगन में सो रहे थे। तड़के करीब चार बजे जब उनकी पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची, तो पीछे की दीवार में नकब देख उसके होश उड़ गए।
शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। ऋषिपाल ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद, 20 किलो पीतल के बर्तन और कपड़े चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।