समर हॉबी कोर्स में स्केटिंग, ताइक्वांडो और डांस सीखेंगे बच्चे
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ने गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स की शुरुआत की है। यह कोर्स कलरव, रेलगांव कॉलोनी में 10 जून तक चलेगा। इसमें बच्चों को स्केटिंग,...

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स शुरू किया गया है। संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी और सचिव ऋचा वर्मा ने संयुक्त रूप से इस कोर्स का उद्घाटन किया। यह समर हॉबी कोर्स कलरव, रेलगांव कॉलोनी, सूबेदारगंज में 10 जून तक संचालित किया जाएगा। इसमें बच्चों को स्केटिंग, ताइक्वांडो, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा डांस जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर की गतिविधियां न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, लचीलापन और सामाजिक कौशल भी विकसित करती हैं, जो भविष्य में उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।