Severe Storm and Hailstorm Causes Widespread Damage in Kushinagar आंधी व ओलावृष्टि में मकानों व रास्तों पर गिरे पेड़, केले की फसलें बर्बाद, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSevere Storm and Hailstorm Causes Widespread Damage in Kushinagar

आंधी व ओलावृष्टि में मकानों व रास्तों पर गिरे पेड़, केले की फसलें बर्बाद

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर में शुक्रवार की शाम तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 17 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
आंधी व ओलावृष्टि में मकानों व रास्तों पर गिरे पेड़, केले की फसलें बर्बाद

पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर में शुक्रवार की शाम तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिले में सर्वाधिक नुकसान आंधी व तूफान के चलते हुआ है। खड्डा क्षेत्र में आंधी से केला की फसल बर्बाद हो गई है। तूफान से कसया-पडरौना मार्ग और पडरौना-खड्डा मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। वहीं पेड़ गिरने से मकान व सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे जनपदवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। तेज आंधी और तूफान ने पडरौना के बाबा गणिनाथ नगर परसौनी कला में कहर बरपाया। तूफान की चपेट में आकर एक बड़ा सा पेड़ एक मकान पर गिर गया, जिससे दो घरों की दीवारें, सीढ़ियां और कटरैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

परसौनी कला निवासी अच्छेलाल व सिब्बल लाल के मकानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बड़ा पेड़ सीधे दोनों घरों की बाहरी दीवार पर गिरा, जिससे दोनों मकानों की ईंट की दीवारें ढह गईं साथ ही घर की बाहरी सीढ़ियां टूटकर बिखर गईं और बरामदे की कटरैन तहस-नहस हो गया। तेज आंधी व तूफान के चलते कसया-पडरौना मार्ग पर रविंद्रनगरधूस के समीप मेन मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।