मच्छर का बढ़ा प्रकोप क्षेत्र में नहीं हो रही फॉगिंग
मच्छर का बढ़ा प्रकोप क्षेत्र में नहीं हो रही फॉगिंग मच्छर का बढ़ा प्रकोप क्षेत्र में नहीं हो रही फॉगिंग मच्छर का बढ़ा प्रकोप क्षेत्र में नहीं हो रही फ

अमदाबाद, संवाद सूत्र। गर्मी बढ़ने के साथ मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिससे चलते नगर पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायत के लोग खासे परेशान हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर से अब तक फॉगिंग की कोई पहल नहीं की गई है। फॉगिंग मशीन गाड़ी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में यूं ही धूल फांक रही है। इस संबंध में नगर पंचायत के सैनिटेशन ऑफिसर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गेहूं कटाई के दौरान खेतों में आग लगने की आशंका के चलते फॉगिंग कार्य अस्थायी रूप से रोका गया था। कुछ दिन पूर्व एक दिन के लिए फॉगिंग कराई गई थी, लेकिन उस दौरान मशीन खराब हो गई थी।
अब मशीन की मरम्मत हो चुकी है और जल्द ही फॉगिंग कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। वहीं मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि फॉगिंग में प्रयुक्त होने वाले केमिकल नहीं रहने के कारण कार्य रुका हुआ है। वरीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।