वरिष्ठ प्रधानाध्यापक के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में प्राथमिक विद्यालय ददंऊ के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र भारती का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य उनके निवास पर...

शाहजहांपुर। विकास खंड भावलखेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ददंऊ में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र भारती का गुरूवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। दुःखद समाचार की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण उनके निवास पर पहुंचे। जिला मीडिया प्रभारी अध्यक्ष भावलखेड़ा राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष केके सिंह, पंकज दीक्षित, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार, वीरेश कुमार सहित अनेक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने स्व. भारती के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।