Congress Protests Against Water and Road Issues in City समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCongress Protests Against Water and Road Issues in City

समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Sambhal News - शहर में पानी और सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने पानी की समस्या के समाधान और सड़कों की मरम्मत की मांग की। गर्मी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 5 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

शहर में पानी व सड़कों की जर्जर हालात को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की। कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक विभाग ज़िलाध्यक्ष आरिफ खान तनवीर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने संभल व सरायतरीन में पानी व सड़कों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र के लोग जल संकट से निजात पा सकें। सरायतरीन में पानी की समस्या से जूझ रहे 10 से 15 मिनट ही पानी आता है। जिससे लोगों को पानी की समस्या हो रही है। मोहल्ला आलम सराय में लंबे समय से पानी की आपूर्ति में अनियमितता बनी हुई है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। कांग्रेस के निवर्तमान नगर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि शहर के एक प्रमुख मार्ग की हालत जर्जर है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ई-रिक्शा पलटने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क सही कराने की मांग की। इस दौरान अकील अहमद, सुभानी, इरफान खान, तोसिम, भूरा, नासिर, रईस, बाबू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।