जनसमस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
Saharanpur News - देवबंद किसान मजदूर संगठन ने समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा, जिसमें किसानों के नलकूपों का बिल माफ करने,...

देवबंद किसान मजदूर संगठन ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत किसान, मजदूर व जनहित की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
एसडीएम युवराज सिंह को प्रेषित ज्ञापन में किसानों के निजी नलकूपों का बिल बिना किसी शर्त के माफ करने, ट्यूबवैलों की बिजली 12 घंटे लगातार देने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। भायला व रणखंडी गांव के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति कर दवा उपलब्ध कराने, गांव में पेयजल की पाइप लाइनों के बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों की मरम्मत कराने की मांग भी की गई। इनके अलावा रणखंडी व रसूलपुर टांक के शराब ठेकों को मुख्य रास्तों से हटाने, देहात से जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराने की मांग भी शामिल रही। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह, तहसील अध्यक्ष शिवओम राणा, ब्लाक अध्यक्ष जयकुमार राणा, राजकुमार, अमृत राणा, अजय कुमार, धर्मवीर, संदीप व अनंगपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।