बेटे के लिए भांजे की बेटी की चढ़ा दी बलि, 5 बार चाकुओं से गोदा; यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र
यूपी के देवरिया में मासूम अनुष्का की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। अनुष्का की बलि चढ़ाई गई है। अनुष्का के पिता के सगे मामा-मामी ने ही अपने बीमार बेटे को ठीक करने के लिए मासूम की बलि दे दी।
यूपी के देवरिया में मासूम अनुष्का की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। अनुष्का की बलि चढ़ाई गई है। अनुष्का के पिता के सगे मामा-मामी ने ही अपने बीमार बेटे को ठीक करने के लिए मासूम की बलि दे दी। इसके लिए बाकायदा यू ट्यूब से दोनों ने तंत्र-मंत्र सीखा था। अनुष्का को मारने के लिए पांच बार उसे चाकुओं से गोदा गया। पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को रविवार को ही गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी संकल्प शर्मा ने खुलासा किया कि भटनी थाना क्षेत्र के भरहेचौरा निवासी अवधेश यादव की बेटी अनुष्का (12) अपनी दादी रम्भा देवी के मायके बेहराडाबर में 26 नवंबर को एक शादी में शामिल होने आई थी। शाम करीब 5 बजे वह अचानक गायब हो गयी। अगले दिन उसका शव पास के ही एक खेत में मिला। गला रेतने के साथ ही करीब आधा दर्जन स्थानों पर चाकू खोंप कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। लगातार पांच दिन सघन तफ्तीश करते हुए पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई।
पूछताछ में अनुष्का के पिता के मामा शेषनाथ यादव उर्फ सेठ यादव और मामी सविता ने अपने मानसिक बीमार बेटे को ठीक करने को अनुष्का की बलि देने की बात कबूल की है। शेषनाथ यादव लम्बे समय से अपने परिवार के साथ उत्तराखण्ड के नैनीताल में रहता है।
वह अपने भाई गेंदा यादव की बेटी की शादी में शामिल होने पत्नी सविता के साथ गांव आया था। 26 नवंबर की सायं अनुष्का के आते ही सविता ने अपने पति शेषनाथ यादव के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। शाम को अवसर पाकर दोनों ने मिलकर पुराने घर में ही उसकी बलि दे दी। इसके बाद शाल में शव रखकर पास ही अरहर के खेत में छिपा दिया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सनी शाल और बनियान पुलिस ने बरामद कर ली है।