Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rape victim s family in fear of interim bail to Asaram security of the house increased

आसाराम को अंतरिम जमानत से खौफ में रेप पीड़िता का परिवार, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

आसाराम बापू को अंतरिम जमानत मिलने से उसे जेल पहुंचाने वाली पीड़िता का परिवार दहशत और खौफ में है। जान का खतरा जताने के बाद पुलिस ने पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Yogesh Yadav शाहजहांपुर भाषाTue, 1 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
आसाराम को अंतरिम जमानत से खौफ में रेप पीड़िता का परिवार, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने से रेप पीड़िता का परिवार खौफ में है। जान का खतरा जताए जाने के बाद यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर स्थित पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने के बाद उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिवार की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

पीड़िता के घर पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात है और पीड़िता के पिता व भाई के साथ एक-एक गनर तैनात रहता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अजीजगंज पुलिस चौकी को भी पीड़िता के घर की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने एहतियातन पीड़िता के घर और घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की रेंज बढ़ायी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आवश्यकता अनुसार अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं और घर के सामने मुख्य मार्ग के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पुलिस निगरानी कर रही है। अधिकारी ने बताया कि घर के आसपास जमावड़ा लगाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। द्विवेदी ने बताया कि इसके अलावा कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गये हैं कि पीड़िता के परिजन अगर जिले से बाहर जाएं तो इसकी सूचना पुलिस को पहले दें ताकि पुलिस संबंधित जिले की पुलिस को सूचित कर सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हमारे अधिकारी रात व दिन में एक-एक बार पीड़िता के घर पर जाकर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।” पीड़िता के पिता ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने पर अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताया था। पीड़िता के पिता का कहना है कि जो व्यक्ति बीमारी के बहाने जेल से बाहर आया है वह जोधपुर से इंदौर, उज्जैन और सूरत में घूम रहा है तथा लगातार अपने अनुयायियों से मिल रहा है।

पिता ने पूछा आखिर कैसी बीमारी है उसे? पीड़िता के पिता ने कहा, “अब हमारे परिवार को खतरा बढ़ गया है वह हमारे परिवार के साथ कभी भी कुछ भी कर सकता है। हम तो अब सिर्फ भगवान के भरोसे हैं।” आसाराम को शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के साथ 2013 में जोधपुर स्थित आश्रम में दुष्कर्म करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पीड़िता उस दौरान नाबालिग थी। गुजरात उच्च न्यायालय ने आसाराम को हृदय रोग एवं वृद्धावस्था संबंधी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए शुक्रवार को अंतरिम जमानत प्रदान की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें