Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़railway employee s dead body found hanging in tin shed wife alleges murder

रेलवे कर्मचारी का टीनशेड में फंदे से लटकता शव मिला, पत्‍नी ने लगाया हत्‍या का आरोप

  • रेलकर्मी की पत्नी ने एक व्यक्ति से लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। पुलिस ने रेल कर्मी की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरTue, 4 Feb 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे कर्मचारी का टीनशेड में फंदे से लटकता शव मिला, पत्‍नी ने लगाया हत्‍या का आरोप

Gorakhpur News: गोरखपुर में धर्मशाला पुल के नीचे स्थित रेलवे के एक टीनशेड में रविवार की सुबह एक रेलवे कर्मचारी का शव नायलॉन की रस्सी से बने फंदे से लटकता मिला। रेलकर्मी की पत्नी ने एक व्यक्ति से लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के सेमरा नंबर एक में रहने वाली रेनू देवी ने शाहपुर पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि रविवार की दोपहर एक व्यक्ति से उसके पति बहादुर यादव का रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद युवक जान से मारने की धमकी देते हुए घर से चला गया। इस कारण पति काफी आहत और परेशान थे। रविवार करीब डेढ़ बजे घर से ड्यूटी जाने की बात कह कर चले गए।

ये भी पढ़ें:‘तो मैं रिजाइन कर…’, लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते-बोलते अखिलेश ने ये क्‍यों कहा?

इस दौरान बहादुर का मोबाइल घर पर ही छूट गया था। करीब एक घंटे बाद पति का हाल जानने के लिए ऑफिस के एक कर्मचारी को फोन किया तो पता चला उनकी तबीयत खराब है। कुछ समय बाद परिजन जब धर्मशाला पुल के नीचे रेलवे कार्यालय पहुंचे तो टीनशेड में नायलॉन के पट्टे से बने फंदे से बहादुर का शव लटकता मिला। मृतक की पत्नी ने हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। शाहपुर पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:'आंकड़े दबाए और छिपाए क्‍यों?', महाकुंभ भगदड़ पर लोकसभा में बोले अखिलेश

कर्जदार से परेशान थे बहादुर

रेलकर्मी की मौत के मामले में आरोप है कि कर्जदार से परेशान होकर उसने ऐसा किया है। हालांकि, परिवारीजनों की जानकारी में 60 से 70 हजार रुपये का विवाद था। रेलकर्मी की दो बेटियां हैं एक 14 साल और दूसरी 10 साल की है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

क्‍या बोली पुलिस

एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने कहा कि किसी व्यक्ति को पैसे देकर उसपर दबाव नहीं बनाया जा सकता है। अगर वो पैसा नहीं दे रहा है तो कानूनी रूप से उसकी शिकायत कर सकते हैं, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी अगर पैसे को लेकर दबाव बना रहा है तो पीड़ित उसकी तत्काल शिकायत करें। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें