Top Committee Meeting in Lucknow for Revised Budget Approval of Kumbh Mela Expenses शीर्ष समिति की बैठक आज, 30 करोड़ के पुनरीक्षित बजट पर लगेगी मुहर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTop Committee Meeting in Lucknow for Revised Budget Approval of Kumbh Mela Expenses

शीर्ष समिति की बैठक आज, 30 करोड़ के पुनरीक्षित बजट पर लगेगी मुहर

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान खर्च किए गए करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट की मंजूरी के लिए एक बैठक शुक्रवार को लखनऊ में होगी। इस बैठक में महाकुम्भ के सामान को विभागों को सौंपने और 30 करोड़ रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
शीर्ष समिति की बैठक आज, 30 करोड़ के पुनरीक्षित बजट पर लगेगी मुहर

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान खर्च किए गए करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट की मंजूरी के लिए शीर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को लखनऊ में होगी। दोपहर दो बजे से होने वाली इस बैठक में प्रयागराज से अधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस दौरान महाकुम्भ के दौरान इस्तेमाल हुए सामान को किस विभाग को सौंपा जाए इस पर भी चर्चा की जाएगी। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 30 करोड़ रुपये अतिरिक्त बैरिकेडिंग पर और अतिरिक्त श्रमिक लगाने पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस बैठक में इसके पुनरीक्षित बजट का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिससे भुगतान पूरा किया जा सके।

बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।