Tragic Accident Youth Dies After Bike Collides with Cattle in Sangramgarh बाइक मवेशी से टकराई, युवक की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Youth Dies After Bike Collides with Cattle in Sangramgarh

बाइक मवेशी से टकराई, युवक की मौत

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में एक युवक ज्ञानचन्द्र की बाइक मवेशियों से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पत्नी और बच्चों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
बाइक मवेशी से टकराई, युवक की मौत

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देररात बाइक से बेटी के घर जा रहे युवक की बाइक मवेशियों से टकरा गई। सड़क पर गिरा तो गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी सांस थम गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया कस्बा लतीफपुर गांव निवासी छेदीलाल का 48 वर्षीय बेटा ज्ञानचन्द्र 15 मई की रात करीब 8 बजे अपने बेटी के घर करहिया बाजार जा रहा था। जैसे ही वह रजैसा बाजार के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर मवेशियों का झुंड आ गया।

जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मवेशियों से टकरा गई। बाइक पलटने से वह गंभीर घायल हो गया। अचेतावस्था में सड़क किनारे पड़ा रहा। राहगीरों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, घायल को इलाज को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। रास्ते में ज्ञानचन्द्र की मौत हो गई, युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी फूलमती, दो बेटे, दो बेटियों का रो कर हाल बेहाल है। मृतक के भाई मोहनलाल की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।