खतौनी विभाग में शॉर्ट-सर्किट से अफरातफरी
Pratapgarh-kunda News - पट्टी तहसील परिसर में अचानक शॉर्ट-सर्किट के कारण खतौनी विभाग के कमरे में आग लग गई। मौके पर मौजूद नवनीत सहगल ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया। यहां खुले तारों से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी,...

पट्टी। तहसील परिसर में दोपहर अचानक शॉर्ट-सर्किट चलते खतौनी विभाग के कमरे में हुआ उठता देखा तो लोगों में अफरातफरी फैल गई। मौके पर मौजूद नवनीत सहगल ने सूझबूझ से फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। बता दें कि परिसर के भवन के बगल पुरानी बिल्डिंग में खतौनी का कार्यालय हैं। यहां पर लोगों को खतौनी दी जाती है। खतौनी के लिए कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण लगे हैं। वहां पर तार खुले में दौड़ रहे हैं। यहीं से तार तहसील परिसर की अन्य बिल्डिंगों के साथ ही अन्य कमरों में भी विद्युत आपूर्ति करने के लिए लाइन खींची गई है।
आए दिन यहां पर जब लोड पड़ता है तो तार की चिंगारी निकलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।